ऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांव
ऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांवऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांवऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांवऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांवऊं नम: शिवाय की नारों से...

ऊं नम: शिवाय की नारों से गूंजा सिकंदरा गांव 151 कलश के साथ सैकड़ों भक्तों ने किया नगर भ्रमण मंदिर में आज होगी देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित फोटो : सिलाव यात्रा : सिलाव प्रखंड के सिकंदरा गांव में मंगलवार को कलश शोभा यात्रा में शामिल भक्त। सिलाव, निज संवाददाता। ऊं नम: शिवाय, ऊं नम: शिवाय, जय श्री राम, जय जय श्री राम के जयघोष से सिलाव प्रखंड का सिकंदरा गांव गूंज उठा। मंगलवार को 151 कलश के साथ सैकड़ों भक्तों ने नगर भ्रमण किया। सिकंदरा गांव में श्री राम जानकी इच्छापूर्ति ठाकुबाड़ी मंदिर के उद्घाटन मौके पर सिलाव हाई स्कूल ठाकुदबाड़ी से कलश में जलभरी कर भक्त इस यात्रा में शामिल हुए। यह यात्रा सिलाव बाइपास, भूई मोड़, तिनमुहानी, हलिमचक, मोतिया बिगहा होते हुए नवनिर्मित श्री राम जानकी मंदिर पहुंची। वहां विधिवत कलश स्थापना किया गया। बुधवार को इस मंदिर में देवी देवताओं की प्रतिमा स्थापित की जाएगी। भक्त उपेंद्र पांडेय ने बताया कि तीन दिनों तक लगातार पूजा पाठ को लेकर ग्रामीण काफी उत्साहित हैं। इस मंदिर में 30 अप्रैल को भगवान श्री राम, लक्ष्मण, सीता जी, बजरंगबली हनुमान जी समेत अन्य देवताओं की मूर्ति धार्मिक अनुष्ठान के साथ स्थापित की जाएगी। एक मई को विशाल भंडारा होगा। शोभा यात्रा में गुड्डू पांडेय, रत्न कुमार, राजू चौहान, चंदन प्रसाद, सोनी चौहान, प्रियंका चौहान, महेंद्र चौहान व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।