अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा
अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा

अतिक्रमण के खिलाफ चला प्रशासन का डंडा सड़क किनारे झोपड़ी बाना रह रहे लोगों को हटाया फोटो चेवाड़ा 01- चेवाड़ा के आजाद मैदान के पास जेसीबी की मदद से अतिक्रमण हटवाते अधिकारी । चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आजाद मैदान के निकट सड़क किये गये अतिक्रमण को हटाया गया। नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी के नेतृत्व में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। इस दौरान सीओ राजेन्द्र कुमार राजीव , स्वच्छता पदाधिकारी विवेक कुमार, थानाध्यक्ष देव कुमार दलबल के साथ मौजू रहे। जेसीबी की मदद से दर्जनभर से अधिक झुग्गी झोपड़ियों को हटाया गया। आजाद मैदान के निकट सड़क किनारे झोपड़ी डालकर दर्जनों गरीब परिवार रहते थे। प्रशासन की इस कार्रवाई से गरीब परिवारों का आशियाना उजड़ गया । कार्यपालक पदाधिकारी अमित ठाकुर ने बताया कि पांच मई से आजाद मैदान में होमगार्डों की बहाली के लिए फिजिकल टेस्ट लिया जाना है। भीड़भाड़ अधिक होगी, इसी कारण डीएम के आदेश पर सड़क किनारे से अतिक्रमण को हटाया गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।