bihar bjp shares video of lalu prasad yadav tejashwi yadav gang of ghotalebaaj 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज', BJP ने शेयर किया नया वीडियो; लालू-तेजस्वी पर तंज, Bihar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar Newsbihar bjp shares video of lalu prasad yadav tejashwi yadav gang of ghotalebaaj

'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज', BJP ने शेयर किया नया वीडियो; लालू-तेजस्वी पर तंज

तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव पर तंज कसने वाले करीब तीन मिनट के इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने एक्स पर लिखा, ‘घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।’

Nishant Nandan लाइव हिन्दुस्तान, पटनाWed, 14 May 2025 12:06 PM
share Share
Follow Us on
'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज', BJP ने शेयर किया नया वीडियो; लालू-तेजस्वी पर तंज

बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं। बिहार चुनाव से पहले सभी राजनीतिक दल एक-दूसरे पर तंज कसने या हमला करने का मौका नही छोड़ रहे हैं। अब बिहार बीजेपी ने एक वीडियो शेयर कर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव को एक साथ घेरा है। यह वीडियो बिहार बीजेपी के एक्स हैंडल पर शेयर किया गया है। इस वीडियो में बिहार में हुए चारा घोटाले और जमीन घोटाले का जिक्र किया गया है।

इस वीडियो में एक तंज भरे गीत के माध्यम से राजद के दोनों दिग्गज नेताओं को घेरने की कोशिश की गई है। 'गैंग्स ऑफ घोटालेबाज' नाम के इस वीडियो में तेजस्वी यादव और लालू प्रसाद यादव नजर आ रहे हैं। करीब तीन मिनट के इस वीडियो को शेयर करते हुए बीजेपी ने एक्स पर लिखा, ‘घोटाले के लिए होड़, परिवार है बेजोड़। चारा घोटाले से लालू जी ने दिखाया रास्ता। जमीन घोटाला तेजस्वी करें, आम जनता की बेहतरी से क्या वास्ता।’

देखें वीडियो - :

आपको बता दें कि चारा घोटाला बिहार समेत पूरे देश में हुए विभिन्न घोटालों में एक बेहद ही चर्चित घोटाला है। इस केस में राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव दोषी ठहराए जा चुके हैं और उन्हें जेल की हवा भी खानी पड़ी थी। यह घोटाला करीब 950 करोड़ का बताया जाता है। लालू प्रसाद यादव के अलावा कुछ अन्य लोग भी इस घोटाले में दोषी ठहराए जा चुके हैं।

बिहार का जमीन घोटाला भी चर्चा में रहा है। दरअसल यह मामला रेलवे में नौकरी दिलवाने के बदले कई लोगों की जमीन अपने नाम करवाने से जुड़ा हुआ है। इस मामले में लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव समेत लालू परिवार के कई अन्य सदस्य जांच एजेंसियों की रडार पर हैं।