Your City Your Voice Citizens Share 1363 Issues in Begusarai Urban Dialogue वार्डवासियों को सबसे अधिक आवास व शौचालय की जरूरत , Begusarai Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBegusarai NewsYour City Your Voice Citizens Share 1363 Issues in Begusarai Urban Dialogue

वार्डवासियों को सबसे अधिक आवास व शौचालय की जरूरत

पेज तीन लीड... विभागीय निदेश के आलोक में मंगलवार को नगर निगम के वार्ड-आठ में राजापुर काली मंदिर परिसर में आपका शहर आ

Newswrap हिन्दुस्तान, बेगुसरायTue, 29 April 2025 08:23 PM
share Share
Follow Us on
वार्डवासियों को सबसे अधिक आवास व शौचालय की जरूरत

बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। विभागीय निदेश के आलोक में मंगलवार को नगर निगम के वार्ड-आठ में राजापुर काली मंदिर परिसर में आपका शहर आपकी बात कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य शहरी क्षेत्रों में नागरिकों को विभाग द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ प्रदान करने के लिए आम नागरिकों से उनका मंतव्य प्राप्त करना है। कार्यक्रम में नागरिक सुविधाओं जैसे - आवास, पथ नाला, पार्क, स्ट्रीट लाइट अधिष्ठापन एवं उन्नयन के लिए आमजनों से उनकी समस्याओं को सुनना। उसके बाद आवेदन प्राप्त कर निराकरण कराया जाना है। कार्यक्रम में आमजनों के द्वारा 1363 समस्याओं से संबंधित कुल 704 आवेदन प्राप्त हुए। जिसका निराकरण नगर निगम के द्वारा संबंधित विभाग से समन्वय स्थापित कर कराया जायेगा। मुख्य पार्षद पिंकी देवी ने बताया कि आवास योजना के 376, शौचालय के 344, जलापूर्ति के 193, राशन कार्ड के 197, सामाजिक सुरक्षा पेंशन के 74, पथ एवं नाला निर्माण के 58, स्ट्रीट लाइट के 43, आयुष्मान कार्ड के 44, गंदगी की समस्या तीन, जल जमाव के चार व अन्य से संबंधित 27 समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्यक्रम में पूर्व मुख्य पार्षद संजय कुमार, वार्ड संख्या-8 की पार्षद सारिका शर्मा , नगर प्रबंधक राजीव रंजन सिंह, सहायक लोक स्वच्छता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी सूरज कुमार, सहायक अभियंता राम कुमार उत्तम, सहायक नगर योजना पर्यवेक्षक अजीत कुमार गोंड, कर दारोगा दिनकर कुमार, कनीय अभियंता सहित अन्य नगर निगम कर्मी उपस्थित थे। पार्क व विद्यालय की नगरवासियों ने की मांग बीहट, निज संवाददाता। जनसंवाद कार्यक्रम में लोगों ने नल-जल का लाभ अधिकांश परिवारों को नहीं मिलने का मामला उठाया गया। लोगों ने वार्ड में विद्यालय, जिम पार्क की भी मांग की। स्ट्रीट लाइट तथा हाईमास्ट लाइट नहीं रहने के कारण होने वाली परेशानियों की भी चर्चा लोगों ने की। आपका शहर आपकी बात अभियान के तहत बीहट नगर परिषद के वार्ड- 36 मल्हीपुर पंचायत भवन में मंगलवार को हुए जनसंवाद कार्यक्रम में 30 लोगों ने विभिन्न योजनाओं के लाभ के लिए आवेदन भी दिया। नगर जन संवाद कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों ने तीन महीने के भीतर वार्ड की जरूरत की योजनाओं के क्रियान्वयन का आश्वासन दिया गया। लोगों ने बताया कि मल्हीपुर की मुख्य सड़क अतिक्रमित तथा जर्जर अवस्था में है। नाला व सड़क की भह समुख्ति व्यवस्था का अभाव है। मौके पर कार्यपालक अधिकारी कृष्ण स्वरूप, मुख्य पार्षद बबीता देवी, उपमुख्य पार्षद ऋषिकेश कुमार, वार्ड पार्षद अनवर मियां, नगर प्रबंधक चांदनी कुमारी, नगर मिशन प्रबंधक रंजना कुमारी, नीरज कुमार, संदीप शर्मा, गौरव, प्रेमशंकर, जेई दिलरूबा खातुन समेत अन्य मौजूद थे। बीहट नप के प्रधान सहायक राज कुमार ने बताया कि अगला नगर जनसंवाद 30 अप्रैल को वार्ड 04 ठकुरीचक में होना है। जिला से प्रतिनियुक्त अधिकारी हो रहे हैं अनुपस्थित जिला से प्रतिनियुक्त अधिकारी आज भी रहे गैरहाजिर-बीहट नगर परिषद में होने वाले जनसंवाद कार्यक्रम में जिला से प्रतिनियुक्त अधिकारी लगातार अनुपस्थित रह रहे हैं। मुख्य पार्षद बबीता देवी ने बताया कि आज के नगर जनसंवाद कार्यक्रम में जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को नगर जनसंवाद कार्यक्रम में शामिल होना था, जो कि शामिल नहीं हुए। जिला स्तर से नामित अधिकारी लगातार नगर जनसंवाद में गैरहाजिर रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।