अग्निपीड़ितों को दी गई आर्थिक सहायता
तेघड़ा में अग्निपीड़ित 57 परिवारों को 12-12 हजार रुपये का चेक दिया गया। कुल 6 लाख 64 हजार रुपये की सहायता राशि वितरित की गई। आग लगने से 25-30 लाख रुपये की संपत्ति नष्ट हो गई थी। पीड़ित परिवार अभी भी...

तेघड़ा, निज प्रतिनिधि। अग्निपीड़ित परिवारों को सहायता राशि दी गई। मंगलवार को बीडीओ राकेश कुमार व सीओ रविशंकर के द्वारा 57 परिवारों को 12-12 हजार रूपए का चेक दिया गया। सीओ ने बताया कि कुल 57 परिवारों को 6 लाख 64 हजार रूपए दिए गए। गौरतलब है कि शुक्रवार को नगर परिषद क्षेत्र के वाउर् नंबर 27 मधुरापुर दक्षिण टोले में महादिलत परिवारों के घर में आग लगने से लगभग 25 से 30 लाख रूपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गए थे। घर जलने के बाद अभी भी पीड़ित परिवार पेड़ के नीचे और टेंट में रहने को विवश हैं। सरकार द्वारा आर्थिक सहायता के बाद लोगों को राहत मिली है।
मौके पर पूर्व पार्षद कन्हैया कुमार भारद्वाज, दीपक सिंह सहित कइ्र लोग मौजूद थे। पीड़ित परिवारों को प्रखंड कार्यालय में चेक दिया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।