Sensational Murder of 20-Year-Old Youth in Narpatganj Investigation Underway कपड़ा व्यवसायी के 20 वर्षीय बेटे की कनपटी में गोली मारकर हत्या, बीए का था छात्र, Araria Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAraria NewsSensational Murder of 20-Year-Old Youth in Narpatganj Investigation Underway

कपड़ा व्यवसायी के 20 वर्षीय बेटे की कनपटी में गोली मारकर हत्या, बीए का था छात्र

नरपतगंज में 20 वर्षीय युवक दीपक गुप्ता का शव सड़क किनारे मिला। उसकी हत्या कनपटी में गोली मारकर की गई थी। दीपक बीए का छात्र था और मंगलवार शाम को घर से बाहर निकला था। घटना के बाद क्षेत्र में आक्रोश फैल...

Newswrap हिन्दुस्तान, अररियाThu, 1 May 2025 02:52 AM
share Share
Follow Us on
कपड़ा व्यवसायी के 20 वर्षीय बेटे की कनपटी में गोली मारकर हत्या, बीए का था छात्र

नरपतगंज (अररिया)(ए.सं.)। नरपतगंज प्रखंड के फुलकाहा थाना क्षेत्र स्थित अंचरा-नरपतगंज मुख्य मार्ग पर मधुरा उत्तर कोशी नहर के पास सड़क किनारे बुधवार की सुबह एक 20 वर्षीय युवक का शव मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की कनपटी में बेरहमी से गोली मारकर बेरहमी से हत्या की गयी थी। युवक की पहचान नवाबगंज पंचायत के फुलकाहा बाजार वार्ड संख्या दो निवासी कपड़ा व्यवसायी अशोक गुप्ता के बेटे दीपक कुमार उर्फ दीपू गुप्ता के रूप में की गयी। युवक बीए का छात्र था। घटना की जानकारी बुधवार की सुबह उस समय हुई जब लोग मार्निंग वाक के लिए निकले थे।

जैसे ही लोगों की नजर युवक के शव पर पड़ी, हल्ला शुरू कर दिया। सूचना पर बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में ग्रामीण घटना स्थल पर पहुंचे। इधर घटना की जानकारी मिलने पर फुलकाहा थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची फिर इसी दौरान फुलकाहा थानाध्यक्ष दीपक कुमार ने घटना की पूरी जानकारी पुलिस के वरीय अधिकारियों को दी। सूचना पर रानीगंज सर्किल इंस्पेक्टर सतीश कुमार सिंह ने घटना स्थल पर पहुंच घटना की जानकारी ली। इसके बाद फुलकाहा एवं नरपतगंज की कई दुकानों में लगी सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू किया। हालांकि इसमें पुलिस को कोई खास सफलता नहीं मिली। परिजनों से प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार की शाम करीब चार बजे दीपक उर्फ दीपू किसी युवक के साथ घर से निकला था। देर रात तक जब वह घर नहीं लौटा तो दीपक के छोटे भाई अंशु गुप्ता ने उनके मोबाइल पर कॉल किया। लेकिन उनका मोबाईल स्वीच ऑफ आ रहा था। कुछ पता नहीं चला। इससे परिजनों की चिंता बढ़ गयी। सुबह पता चला कि एक युवक का शव मधुरा नहर के समीप सड़क किनारे पड़ा है। किसी बदमाश ने उसे गोली मारकर हत्या कर दी है। सूचना पर परिजन जब वहां पहुंचे तो वह दीपक का शव था। इसके बाद पूरे फुलकाहा बाजार के युवा व्यवसायी समेत ग्रामीण सड़क पर उतर गये। घटना से आक्रोशित व्यवसायी व ग्रामीण पूरे बाजार को बंद कराया। इसके बाद सड़क पर जगह-जगह टायर जलाकर प्रदर्शन करने लगे। इन आक्रोशितों ने इंडो-नेपाल सीमा सड़क पर बांस बल्ले लगाकर जाम कर प्रदर्शन किया। करीब पांच घंटे तक बाजार की दुकानें बंद रही और आक्रोशित लोग प्रदर्शन करते रहे। इस मौके पर पूर्व विधायक देवयंति यादव फुलकाहा बाजार पहुंचकर आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर शांत कराया। मृतक दीपक के पिता अशोक गुप्ता का कहना था कि उन लोगों का किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी तो फिर ऐसी घटना को किसने अंजाम दिया। किस कारण बेटे को मार डाला गया। पुलिस पूरे मामले की जांच कर हत्यारों पर कार्रवाई करे। इधर फूलकाहा थाना अध्यक्ष दीपक कुमार ने बताया कि आखिरी बार मृतक युवक की किसके साथ बातचीत हुई और किसके साथ वह घर से बाहर गया था। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है। जल्द ही घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।