University Officials Meet to Address Illegal Construction of Drain and Road on Medical College Land वीकेएसयू की जमीन पर अवैध निर्माण मसले पर बैठक, लिया गया समय, Ara Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsAra NewsUniversity Officials Meet to Address Illegal Construction of Drain and Road on Medical College Land

वीकेएसयू की जमीन पर अवैध निर्माण मसले पर बैठक, लिया गया समय

-विवि अधिकारी, सदर एसडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद, जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर अवैध ढंग से

Newswrap हिन्दुस्तान, आराTue, 29 April 2025 08:58 PM
share Share
Follow Us on
वीकेएसयू की जमीन पर अवैध निर्माण मसले पर बैठक, लिया गया समय

-विवि अधिकारी, सदर एसडीओ, सीओ सहित अन्य अधिकारी रहे मौजूद -विवि की दो टूक, 25 एकड़ में ही मेडिकल कॉलेज नाला व सड़क बनाए आरा। निज प्रतिनिधि वीर कुंवर सिंह विश्वविद्यालय के जीरो माइल स्थित न्यू कैंपस की जमीन पर मेडिकल कॉलेज के हो रहे निर्माण के मद्देनजर विवि की जमीन पर अवैध ढंग से नाला और सड़क निर्माण की शिकायत के बाद सामंजस्य स्थापित करने को लेकर जिला प्रशासन ने मंगलवार को बैठक की। बैठक विवि के प्रॉक्टर कार्यालय में हुई। मौके पर प्रॉक्टर डॉ लालबाबू सिंह, कुलसचिव प्रो रणविजय कुमार, एसडीओ सदर रश्मि सिन्हा, सीओ उदवंतनगर, विवि अभियंता, सीनेटर संतोष कुमार तिवारी, निर्माण एजेंसी के अधिकारी, विवि के वकील, अमीन, समाजिक कार्यकर्ता अजय कुमार तिवारी मुनमुन व अन्य थे। जिला प्रशासन की ओर से अधिकृत एसडीओ ने अतिक्रमण संबंधित मुद्दों पर विवि की बातों को सुना। कुलसचिव ने कहा कि जब मेडिकल कॉलेज को 25 एकड़ जमीन राज्य सरकार के कहने पर दे दी गई है, तो फिर मेडिकल कॉलेज विश्वविद्यालय की जमीन पर रोड और नाला का निर्माण किसके आदेश से अतिक्रमण कर करा रहा है? मेडिकल कॉलेज द्वारा रोड और नाला निर्माण का जो अतिक्रमण किया जा रहा है, उस पर तत्काल प्रभाव से रोक लगायी जाए, जिससे कि विश्वविद्यालय के अस्तित्व पर भविष्य में कोई खतरा उत्पन्न न हो। कहा कि मेडिकल कॉलेज अपने भवन के सामने से उत्तर की तरफ रोड बनाए। विवि की शेष जमीन में सड़क का निर्माण और नाला निर्माण नहीं होने दिया जायेगा। इस पर एसडीओ ने मेडिकल कॉलेज से जमीन आदि की जानकारी ली। साथ ही निदान के लिए विवि से दो दिनों का समय मांगा। मालूम हो कि अवैध निर्माण पर विवि ने आपत्ति जताते हुए नाला निर्माण को रोक दिया है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन से की थी। वहीं पूर्व सीनेटर अजय कुमार तिवारी मुनमुन ने भी डीएम भोजपुर को पत्र लिखा था। डीएम से इस पर संज्ञान लेते हुए बैठक करने का आदेश दिया था। इसके तहत बैठक आयोजित हुई। मंगलवार को बैठक के बाद जिला प्रशासन के अधिकारियों ने जमीन आदि का निरीक्षण भी किया। विवि का नूतन परिसर सिकुड़ने की कगार पर : प्रो. बलिराज आरा। वीकेएसयू के सीनेटर व भोजपुर जिला हिंदी साहित्य सम्मेलन के अध्यक्ष प्रो. बलिराज ठाकुर ने विश्वविद्यालय के नूतन परिसर की ज़मीन पर अवैध निर्माण की कोशिश पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि विवि से जुड़े लोग ऐसा नहीं होने देंगे। कहा कि नूतन परिसर की ज़मीन पर ही सेंट्रल स्कूल बना। कुछ ज़मीन रेलवे लाइन में चली गयी और 25 एकड़ ज़मीन मेडिकल कॉलेज को दी गयी । विवि की बची शेष ज़मीन पर ही मेडिकल कालेज का नाला और सड़क बनना सर्वथा अनुचित है । नाला और सड़क बनवाने पर विवि की ज़मीन व घट जाएगी और विवि का आलीशान लुक भी नहीं रह जाएगा । प्रो. ठाकुर ने विवि से जुड़े शिक्षकों, कर्मचारियों और छात्रों से अनुरोध किया है कि वे अवैध निर्माण पर रोक लगाने के लिए आगे आएं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।