कंपनी ने कन्फर्म किया रेनो डस्टर का नाम, भारत में बोरियल नाम से बिकेगी; जानिए फीचर्स की पूरी डिटेल
रेनो ने अपनी अपकमिंग 7-सीटर वर्जन के नाम की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने डस्टर SUV के 7-सीटर वर्जन को रेनो बोरियल (Boreal) नाम दिया है। फ्रांसीसी OEM ने साफ किया है कि SUV यूरोप के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में भी इसी नाम से आएगी।

भारतीय बाजार के लिए रेनो की डस्टर का सभी को इंतजार है। कई मौके पर इससे जुड़ी डिटेल भी सामने आती रहती है। खास बात ये है कि इस SUV को कंपनी 5-सीटर और 7-सीटर दोनों वैरिएंट में लॉन्च करने वाली है। अब कंपनी ने अपनी अपकमिंग 7-सीटर वर्जन के नाम की पुष्टि कर दी है। कंपनी ने डस्टर SUV के 7-सीटर वर्जन को रेनो बोरियल (Boreal) नाम दिया है। फ्रांसीसी OEM ने साफ किया है कि SUV यूरोप के बाहर इंटरनेशनल मार्केट में भी इसी नाम से आएगी। यानी भारत-स्पेक 7-सीटर डस्टर का नाम भी बोरियल रहने की उम्मीद है। उम्मीद है कि रेनो मिड 2026 तक में भारतीय बाजार में न्यू जेन डस्टर SUV को को एसयूवी लॉन्च कर देगी।
न्यू रेनो डस्टर एक्सटीरियर
नई रेनो डस्टर के एक्सटीरियर में कई चेंजेस दिखाई दे रहे हैं। खास तौर से इसका फ्रंट पूरी तरह अलग दिख रहा है। इसमें रेनो बैजिंग के साथ ग्रिल लगाई गई है। ये पारंपरिक रोम्बस प्रतीक की जगह लेता है। इन कॉस्मेटिक चेंजेस के बावजूद डस्टर के डायमेंशन दमदार नजर आ रहा है। इसकी लंबाई 4343mm और व्हीलबेस 2657mm है।
मिलती जुलती गाड़ियाँ
और गाड़ियां देखें

Renault Kwid
₹ 4.7 - 6.62 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

Renault Kiger
₹ 6.1 - 11.23 लाख

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं
न्यू रेनो डस्टर इंटीरियर
बात करें इसके इंटीरियर की तो 2025 रेनो डस्टर अपने रोमानियाई समकक्ष, डेसिया डस्टर को बारीकी से हाईलाइट करता है। केवल स्टीयरिंग व्हील दोनों को अलग करते हैं। हाई ट्रिम में एक एडवांस्ड 7-इंच वर्चुअल डैशबोर्ड और एक 10.1-इंच टचस्क्रीन मल्टीमीडिया सिस्टम दिया है, जो फ्रंट पैनल से ऊपर उठता है। टैबलेट और सेंटर कंसोल का ड्राइवर-सेंट्रिक ड्राइविंग एक्सपीरियंस को बढ़ाता है।
न्यू रेनो डस्टर इंजन
तुर्की बाजार में 2025 रेनो डस्टर कई जरूरत को पूरा करने के लिए कई प्रकार के इंजन ऑप्शन से लैस होगी। इसमें एक तीन-सिलेंडर 1.0 TCe इंजन है, जो 100 hp प्रदान करता है और गैसोलीन पर चलता है। इसके अलावा, 1.2 TCe गैसोलीन टर्बो 3 सिलेंडर इंजन के साथ एक माइल्ड-हाइब्रिड वर्जन होगा, जो 130 हॉर्स पावर जनरेट करता है। ये एक 48-वोल्ट स्टार्टर-जनरेटर उपलब्ध होगा, जो विशेष रूप से ऑल-व्हील ड्राइव की पेशकश करेगा। टॉप रेंज में ई-टेक हाइब्रिड वैरिएंट होगा, जिसमें चार-सिलेंडर 1.6 इंजन और एक इलेक्ट्रिक मोटर शामिल है, ये 140 hp का आउटपुट देगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।