Bihar engineering and polytechnic institutions will soon reopen 5554 posts Naukri Engineering Recruitment 2025: बिहार में जल्द ही इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थानों में 5554 पदों पर होगी बहाली, Career Hindi News - Hindustan
Hindi Newsकरियर न्यूज़Bihar engineering and polytechnic institutions will soon reopen 5554 posts Naukri

Engineering Recruitment 2025: बिहार में जल्द ही इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थानों में 5554 पदों पर होगी बहाली

Bihar Recruitment 2025: बिहार राज्य भर के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षक सहित 5554 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी। राज्य में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 46 पॉलिटेक्निक संस्थान हैं।

Prachi लाइव हिन्दुस्तानTue, 29 April 2025 09:30 PM
share Share
Follow Us on
Engineering Recruitment 2025: बिहार में जल्द ही इंजीनियरिंग व पॉलिटेक्निक संस्थानों में 5554 पदों पर होगी बहाली

Engineering and Polytechnic Recruitment 2025: बिहार राज्य भर के इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षक सहित 5554 रिक्त पदों पर जल्द बहाली होगी। विज्ञान व प्रौद्योगिकी विभाग विभिन्न पदों पर नियुक्ति के लिए आवश्यक कार्रवाई तेज कर दी है। सहायक प्रध्यापक सहित विभिन्न शिक्षक पदों के रोस्टर क्लियरेंस के लिए रिक्ति सामान्य प्रशासन विभाग को भेजी जा रही है। विज्ञान व प्रौद्योगिकी का लक्ष्य है कि इंजीनियरिंग और पॉलिटेक्निक संस्थानों में अगले सत्र के पहले रिक्त पदों पर नियुक्ति कर ली जा जाए। राज्य में 38 इंजीनियरिंग कॉलेज और 46 पॉलिटेक्निक संस्थान हैं।

5554 पदों में से अभी तक 2729 पद सामान्य प्रशासन विभाग के माध्यम से विभिन्न आयोगों को भेजी जा चुकी है। शेष 2825 पदों की रिक्ति रोस्टर क्लियरेंस के बाद आयोग को जाएगी। इसके बाद आयोग के माध्यम से योग्य अभ्यर्थियों से आवेदन मांगा जाएगा। योग्य अभ्यर्थियों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर होगा।

ये भी पढ़ें:BPSC: बिहार में असिस्टेंट इंजीनियर के 1024 पदों पर निकली सरकारी नौकरी
ये भी पढ़ें:यूपीएससी ने निकाली 111 पदों पर निकाली सरकारी नौकरी, अभी करें अप्लाई
ये भी पढ़ें:बिहार में कम्युनिटी हेल्थ ऑफिसर के 4500 पदों पर निकली बंपर सरकारी नौकरी

इंजीनियरिंग कॉलेजों में शिक्षकों के 1545 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें 26 प्राचार्य के पद हैं। प्राध्यापक के 241, सह प्राध्यापक के 594 और सहायक प्राध्यापक के 684 पद शामिल हैं। अभी तक प्राध्यापक के 40 हौर सहायक प्राध्यापक के 40 यानी 80 पद बीपीएससी को भेजी जा चुकी है। शेष 1465 पदों की रिक्ति सामान्य प्रशासन के माध्यम से बीपीएससी को जल्द जाएगी।

पॉलिटेक्निक संस्थानों में शिक्षकों के 1149 पदों पर नियुक्ति होनी है। 30 प्राचार्य, 229 विभागाध्यक्ष और 890 व्याख्याता के पद हैं। प्रयोगशाला सहायक व अनुदेशक के 1816 पदों पर नियुक्ति के लिए रिक्ति तकनीकी सेवा आयोग को जा चुकी है। सहायक पुस्तकालयाध्यक्ष, आशुलिपिक, निम्न वर्गीय लिपिक, कार्यालय परिचारी और चालक के 1044 पदों पर नियुक्ति होनी है। इसमें से 827 पदों पर बहाली के लिए रिक्ति कर्मचारी चयन आयोग को भेजी जा चुकी है। ज्यादा जानकारी प्राप्त करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाने की सलाह दी जाती है।