Hindi NewsUttar-pradesh NewsFarrukhabad-kannauj NewsWoman Assaulted by Husband with Sticks in Nawabganj Police Promises Action
महिला को लाठी डंडों से पीटा
Farrukhabad-kannauj News - नवाबगंज में एक महिला को उसके पति ने लाठी डंडों से पीटा। महिला ने पुलिस को शिकायत दी है और पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने का अनुरोध किया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और कार्रवाई का भरोसा...
Newswrap हिन्दुस्तान, फर्रुखाबाद कन्नौजWed, 30 April 2025 01:28 AM

नवाबगंज। महिला को लाठी डंडो से पीट दिया गया। घटना को लेकर पति के खिलाफ शिकायत की गयी है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाईका भरोसा दिया है।सिरोली गांव निवासी एक महिला ने पुलिस को बताया कि वह अपने घर पर काम कर रही थी तभी पति आये और गाली गलौज करने लगे। जब विरोध किया तो उन्होंने लाठी डंडो से मारपीट शुरू कर दी जिसमें चोटें आयीं। महिला ने इसकी जानकारी यूपी 112 को दी। पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और जांच की। पति के खिलाफ मूुकदमा दर्ज कराने के लिए पुलिस को तहरीर दी गयी है।पुलिस ने इसमें कार्रवाई का भरोसा दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।