Maruti Suzuki Baleno to Tata Altroz: How long do you need to wait for these hatchbacks? know details i20, बलेनो, ग्लैंजा और अल्ट्रोज पर कितना वेटिंग पीरियड? फौरन होगी किसकी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़Maruti Suzuki Baleno to Tata Altroz: How long do you need to wait for these hatchbacks? know details

i20, बलेनो, ग्लैंजा और अल्ट्रोज पर कितना वेटिंग पीरियड? फौरन होगी किसकी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ

अगर आप भी मारुति बलेनो (Maruti Baleno), टाटा अल्ट्रोज (Tata Altroz), i20 (i20) या ग्लैंजा (Glanza) जैसी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो सबसे पहले आपको इसका वेटिंग पीरियड जान लेना चाहिए। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि मार्च 2025 में किस कार के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा?

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीSun, 16 March 2025 07:56 PM
share Share
Follow Us on
i20, बलेनो, ग्लैंजा और अल्ट्रोज पर कितना वेटिंग पीरियड? फौरन होगी किसकी डिलीवरी? यहां जानें सबकुछ

SUVs और क्रॉसओवर कारों की बढ़ती लोकप्रियता के बावजूद प्रीमियम हैचबैक सेगमेंट आज भी भारतीय ग्राहकों के बीच काफी पॉपुलर है। मारुति सुजुकी (Maruti Suzuki), हुंडई (Hyundai), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और टोयोटा (Toyota) जैसी कंपनियों की हैचबैक कारें इस सेगमेंट में मजबूती से टिकी हुई हैं। अगर आप भी बलेनो (Baleno), अल्ट्रोज Altroz, आई20 (i20) या ग्लैंजा (Glanza) जैसी कार खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए बेहद जरूरी है। आइए जरा विस्तार से जानते हैं कि मार्च 2025 में किस कार के लिए कितना इंतजार करना पड़ेगा?

ये भी पढ़ें:लोगों के दिलों-दिमाग में घुस गई है ये मारुति कार, बिक्री में शाम से बनी नंबर-1

मार्च 2025 में प्रीमियम हैचबैक का वेटिंग

हैचबैक कारों का वेटिंग पीरियड

कार मॉडलवेटिंग पीरियड (दिनों में)
मारुति बलेनो0 - 45 दिन
टाटा अल्ट्रोज30 - 60 दिन
टाटा अल्ट्रोज रेसर30 - 60 दिन
हुंडई i2015 - 60 दिन
हुंडई i20 N लाइन15 - 60 दिन
टोयोटा ग्लैंजा30 - 90 दिन

1- मारुति सुजुकी बलेनो (Maruti Suzuki Baleno)

भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली हैचबैक Maruti Suzuki Baleno को खरीदने के लिए मार्च 2025 में कई शहरों में कोई वेटिंग पीरियड नहीं है! 📢

जीरो वेटिंग पीरियड: बेंगलुरु, मुंबई, हैदराबाद, पुणे, चेन्नई, जयपुर, अहमदाबाद, गुरुग्राम, ठाणे, सूरत, नोएडा और कोयंबटूर

कुछ शहरों में वेटिंग: 15-45 दिन का इंतजार

2- टाटा अल्ट्रोज और अल्ट्रोज रेसर

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की प्रीमियम हैचबैक अल्ट्रोज (Altroz) और इसके स्पोर्टी वैरिएंट अल्ट्रोज रेसर (Altroz Racer) को खरीदने के लिए 30 से 60 दिन तक इंतजार करना पड़ सकता है।

30 दिन का वेटिंग पीरियड: अधिकांश शहरों में

45 दिन का वेटिंग पीरियड: कुछ चुनिंदा शहरों में

60 दिन का वेटिंग पीरियड: मुंबई, दिल्ली, नोएडा और कोयंबटूर

3- हुंडई i20 और i20 N लाइन

हुंडई i20 (Hyundai i20) और i20 N लाइन इस सेगमेंट की स्टाइलिश और फीचर-पैक कारें हैं। इन दोनों गाड़ियों का वेटिंग पीरियड 15 से 60 दिन तक हो सकता है।

15-30 दिन का वेटिंग: सामान्य i20 के लिए

45-60 दिन का वेटिंग: i20 N Line के लिए कुछ शहरों में अधिक इंतजार

4- टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza)

टोयोटा ग्लैंजा (Toyota Glanza), जो मारुति बलेनो (Maruti Baleno) का रीबैज वर्जन है, इस साल सबसे ज्यादा वेटिंग पीरियड वाली कारों में से एक है।

30-90 दिन का वेटिंग पीरियड: कुछ शहरों में 30 दिन का वेटिंग पीरियड है, जबकि अन्य वैरिएंट्स पर 90 दिन तक का वेटिंग पीरियड है।

ये भी पढ़ें:लोगों के दिलों-दिमाग में घुस गई है ये मारुति कार, बिक्री में शाम से बनी नंबर-1

आपके लिए क्या सही ऑप्शन है?

अगर आप जल्द से जल्द हैचबैक खरीदना चाहते हैं, तो मारुति बलेनो (Maruti Baleno) बेस्ट ऑप्शन है, क्योंकि यह अधिकांश शहरों में तुरंत उपलब्ध है। अगर आप स्पोर्टी ड्राइविंग पसंद करते हैं, तो टाटा अल्ट्रोज रेसर (Tata Altroz Racer) या हुंडई i20 N लाइन (Hyundai i20 N Line) चुन सकते हैं, लेकिन थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।