Hindi Newsऑटो न्यूज़BYD Sealion 7 deliveries to begin on 7 March

7 मार्च को आपके घर के आंगन में खड़ी होगी ये कार, सिंगल चार्ज पर 567km रेंज; 17 फरवरी को होगी लॉन्च

  • BYD इंडिया अपनी सीलियन 7 SUV 17 फरवरी को लॉन्च करेगी। इसी दिन इसकी कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, नई रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी।

Narendra Jijhontiya लाइव हिन्दुस्तानThu, 13 Feb 2025 05:33 PM
share Share
Follow Us on
7 मार्च को आपके घर के आंगन में खड़ी होगी ये कार, सिंगल चार्ज पर 567km रेंज; 17 फरवरी को होगी लॉन्च

BYD इंडिया अपनी सीलियन 7 SUV 17 फरवरी को लॉन्च करेगी। इसी दिन इसकी कीमतों से भी पर्दा उठाया जाएगा। वहीं, नई रिपोर्ट के मुताबिक इस इलेक्ट्रिक कार की डिलीवरी 7 मार्च से शुरू होगी। कंपनी ने इसकी बुकिंग 18 जनवरी से शुरू की थी। इसकी टोकन अमाउंट 70,000 रुपए है। कंपनी ने इसे हाल ही में खत्म हुए भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में पेश की थी। यह SUV भारत में चीनी ब्रांड की सबसे महंगी पेशकश होगी। इसका सीधा मुकाबला किआ EV6 से होगा। कंपनी इस पर 7 साल या 1.5 लाख किलोमीटर की वारंटी और फ्री इंस्टॉलेशन के साथ एक कॉम्प्लीमेंट्री 7kW AC होम चार्जर भी देगी।

BYD सीलियन 7 की डिटेल
वैरिएंटप्रीमियमपरफॉर्मेंस
पावर313hp530hp
टॉर्क380Nm690Nm
बैटरी साइज82.56kWh82.56kWh
0-100kph6.7 सेकेंड4.5 सेकेंड
ड्राइवट्रेनRWDAWD
रेंज (NEDC)567km542km

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
BMW iX1 LWB

BMW iX1 LWB

₹ 49 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Hyundai Ioniq 5

Hyundai Ioniq 5

₹ 46.05 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra BE 6

Mahindra BE 6

₹ 18.9 - 26.9 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mahindra Thar ROXX

Mahindra Thar ROXX

₹ 12.99 - 23.09 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Tata Nexon

Tata Nexon

₹ 8 - 15.8 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

सीलियन 7 कंपनी का ग्लोबल प्रोडक्ट है। यह चीन और यूरोप में पहले से ही बेची जा रही है। प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट के लिए बैटरी पैक 82.56kWh है, जबकि प्रीमियम और परफॉरमेंस वैरिएंट में क्रमशः फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम मिलते हैं। 313hp वाला सीलियन 7 प्रीमियम वैरिएंट 567km की रेंज देता है। जबकि 530hp वाला सीलियन 7 परफॉरमेंस वैरिएंट 542km की रेंज दे सकता है। सीलियन 7 के स्पेसिफिकेशन की स्पीड की बात करें तो RWD वैरिएंट 0 से 100kph की स्पीड 6.7 सेकेंड और AWD वैरिएंट 4.5 सेकंड में पकड़ लेता है।

ये भी पढ़ें:फ्रोंक्स, ब्रेजा, वेन्यू, सोनेट को छोड़ इस छोटी SUV का लोगों ने बनाया नंबर-1

अन्य BYD मॉडल में देखी गई एपल कारप्ले और एंड्रॉयड ऑटो के साथ 15.6-इंच की रोटेटिंग टचस्क्रीन डैशबोर्ड पर मिलेगी। कार के ज्यादातर फंक्शन इस टचस्क्रीन यूनिट की मदद से कंट्रोल किए जा सकते हैं। दूसरे फीचर्स में हेड-अप डिस्प्ले (HUD), वेंटीलेटेड फ्रंट सीटें, मेमोरी फंक्शन के साथ एक इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, एक पैनोरमिक ग्लास रूफ, एंबियंट लाइट्स, 12 स्पीकर, एक वायरलेस फोन चार्जर, पावर्ड टेलगेट और कार की बैटरी के जरिए बाहरी डिवाइस को पावर देने के लिए व्हीकल-टू-लोड (V2L) शामिल हैं।

बात की जाए सीलियन 7 की सेफ्टी की तो इसमें 11 एयरबैग और ADAS सूट है जिसमें फॉरवर्ड कोलिजन अलर्ट, ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन और लेन डिपार्चर असिस्ट जैसे फीचर्स दिए हैं। इसमें 360-डिग्री कैमरा सेटअप, ISOFIX चाइल्ड सीट माउंट, हिल होल्ड कंट्रोल और फ्रंट और रियर पार्किंग सेंसर भी हैं।

ये भी पढ़ें:₹5.99 लाख की इस कार का फिर चला जादू, 10 महीने में ही 1.64 लाख घरों तक पहुंची
BYD सीलियन 7 का डायमेंशन
लंबाई4,830mm
चौड़ाई1,925mm
ऊंचाई1,620mm
व्हीलबेस2,930mm

BYD सीलियन 7 इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म 3.0 पर बेस्ड है। इसकी लंबाई 4,830mm और व्हीलबेस 2,930mm है। इसमें एक 58 लीटर का फ्रंक मिलता है। वहीं, 520 लीटर का बूट स्पेस दिया है। पीछे की सीटों को मोड़ने पर बूट स्पेस को 1,789 लीटर तक बढ़ाया जा सकता है। सीलियन 7 BYD में सील सेडान के साथ बहुत सारे डिजाइन को शेयर किया जा सकता है। जिसमें एक जैसे हेडलैम्प से लेकर कनेक्टेड टेल-लैंप सेटअप, फ्रंट और रियर बम्पर डिजाइन शामिल हैं। इसमें 19-इंच और 20-इंच के एलॉय व्हील दिए जाएंगे। BYD सीलियन 7 को चार कलर कॉसमॉस ब्लैक, अटलांटिस ग्रे, ऑरोरा व्हाइट और शार्क ग्रे में खरीद पाएंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें