10,000 people bought Audi Q7, Know special features of this new SUV इस लग्जरी कार को 10,000 लोगों ने खरीदा, आखिर इस SUV में ऐसा क्या खास, जो सबको यही चाहिए, Auto Hindi News - Hindustan
Hindi Newsऑटो न्यूज़10,000 people bought Audi Q7, Know special features of this new SUV

इस लग्जरी कार को 10,000 लोगों ने खरीदा, आखिर इस SUV में ऐसा क्या खास, जो सबको यही चाहिए

ऑडी Q7 ने भारत में 10,000 यूनिट से ज्यादा की बिक्री हासिल की है। कुछ दिनों पहले नई ऑडी Q7 इसी हैरिटेज पर बेस्ड है, जो बेजोड़ लग्जरी और परफॉर्मेंस की पेशकश करती है। आइए इसकी खासियत जानते हैं।क्या

Sarveshwar Pathak लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 1 May 2025 02:32 AM
share Share
Follow Us on
इस लग्जरी कार को 10,000 लोगों ने खरीदा, आखिर इस SUV में ऐसा क्या खास, जो सबको यही चाहिए

ऑडी इंडिया ने हाल ही में नई ऑडी Q7 लॉन्च की है। इस फ्लैगशिप एसयूवी का नया वैरिएंट शानदार डिजाइन अपडेट, एडवांस टेक्नोलॉजी और पावरफुल परफॉर्मेंस को जोड़ता है, जो लक्जरी एसयूवी सेगमेंट में एक नया मानक स्थापित करता है। भारत में 10,000 से ज्यादा ऑडी Q7 की बिक्री के साथ नई ऑडी Q7 इस हैरिटेज पर बेस्ड है, जो बेजोड़ लग्जरी और परफॉर्मेंस की पेशकश करती है, जो एसयूवी प्रेमियों को पसंद आती है। ऑडी Q7 को दो वैरिएंट्स प्रीमियम प्लस (INR 88,70,000 एक्स-शोरूम) और टेक्नोलॉजी (INR 97,85,000 एक्स-शोरूम) में पेश किया गया है। इसे स्थानीय रूप से औरंगाबाद में SAVWIPL प्लांट में असेंबल किया गया है। आइए इस पर एक नजर डालते हैं।

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

मिलती जुलती गाड़ियाँ

और गाड़ियां देखें...
Audi Q7

Audi Q7

₹ 88.7 - 97.85 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Audi Q8

Audi Q8

₹ 1.17 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW X5

BMW X5

₹ 97.8 लाख - 1.12 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
BMW X4

BMW X4

₹ 96.2 लाख

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें
Mercedes-Benz GLE

Mercedes-Benz GLE

₹ 99 लाख - 1.17 करोड़

...

ऑफ़र समाप्त हो रहे हैं

ऑफर देखें

इसके इंजन पावरट्रेन की बात करें तो इसमें 3.0L V6 TFSI इंजन मिलता है, जो 340hp की पावर और 500 Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है, जो 48V माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ जुड़ा हुआ है।

ये कार सिर्फ 5.6 सेकेंड में 0-100 किमी./घंटा की रफ्तार पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किमी./घंटा है। इसमें क्वॉट्रो ऑल-व्हील ड्राइव सिस्टम, एडॉप्टिव एयर सस्पेंशन और 7 ड्राइविंग मोड जैसे फीचर्स मिलते हैं।

कैसा है इसका एक्सटीरियर?

इसके एक्सटीरियर की बात करें तो इसमें एडवांस ब्रांड पहचान मिलती है। इसके लिए फ्रंट और रियर में नई 2-अपकमिंग रिंग दी गई हैं। वर्टिकल ड्रॉपलेट इनले डिजाइन के साथ नई सिंगल-फ्रेम ग्रिल प्रजेंस को बढ़ाती है। अधिक आक्रामक लुक के लिए नया एयर इनटेक और बम्पर डिजाइन दी गई है। इसमें पुन: डिजाइन किए गए एग्जॉस्ट सिस्टम ट्रिम्स सहित नया डिफ्यूजर दिया गया है। इसमें एडवांस विजिबिलिटी और स्टाइल के लिए मैट्रिक्स एलईडी हेडलैम्प दिए गए हैं। इसमें 5 ट्विन-स्पोक डिजाइन के साथ नए डिजाइन किए गए R20 अलॉय व्हील्स हैं। इसमें 5 अट्रैक्टिव कलर ऑप्शन जैसे साखिर गोल्ड, वेटोमो ब्लू, मिथोस ब्लैक, समुराई ग्रे और ग्लेशियर व्हाइट मिलते हैं।

कैसा है इसका इंटीरियर?

इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें सीडर ब्राउन और सैगा बेज अपहोल्स्ट्री के साथ शानदार केबिन पेश किया गया है। इसमें बैंग एंड ओलुफसेन प्रीमियम 3डी साउंड सिस्टम में 19 स्पीकर्स और 730 वाट्स का आउटपुट है। ऑडी वर्चुअल कॉकपिट प्लस और एमएमआई नैविगेशन प्लस टच रिस्पांस के साथ आती है, जिससे कार के सभी फंक्‍शंस को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। ये 7-सीटर कार है। इसमें तीसरी लाइन के सीटों को इलेक्ट्रिकली फोल्ड किया जा सकता है।

सेफ्टी कैसी है?

इसके सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें लेन डिपार्चर वार्निंग सिस्टम मिलता है, जो अनजाने में ड्राइवर को लेन छोड़ने से बचाता है और उसे ऐसा न करने की चेतावनी देता है। कार के अंदर 8 एयरबैग सही जगहों पर लगे हुए हैं, जो यात्रियों को अधिकतम सुरक्षा प्रदान करते हैं। इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन प्रोग्राम वाहन की स्टेबिलिटी और कंट्रोल को बेहतर बनाता है

ये भी पढ़ें:मारुति की ये कार रही बेस्टसेलिंग प्रीमियम हैचबैक, कीमत मात्र ₹6.70 लाख

इसके बेनिफिट्स कैसे हैं?

इस कार पर दो साल की स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है। इसमें 10 साल का कॉम्‍प्‍लीमेंटरी रोड साइड असिस्टेंस मिलता है। कार की वारंटी को सात साल तक बढ़ाया जा सकता है। इसमें 7 साल तक कार के नियमित अंतराल पर मेंटीनेंस की सुविधा और संपूर्ण मेंटेनेंस पैकेज मिलता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।