Hindi Newsमौसम न्यूज़Weather Update IMD Forecast Snowfall in Jammu Kashmir Rain alert in Haryana Punjab Delhi NCR Cyclonic circulation

पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में तेज हवाओं संग तीन दिन बारिश के आसार; IMD का अलर्ट

Weather Update IMD Alert and Forecast: IMD ने जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए ऑरेंज जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का असर दिल्ली-NCR तक रह सकता है।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 10:41 PM
share Share
Follow Us on
पहाड़ों में बर्फबारी, दिल्ली-NCR समेत इन राज्यों में तेज हवाओं संग तीन दिन बारिश के आसार; IMD का अलर्ट

Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग ने ताजा बुलेटिन में कहा है कि हरियाणा-पंजाब और हिमाचल प्रदेश में 26 फरवरी से एक मार्च के बीच बारिश होने के आसार हैं। IMD के मुताबिक इस वक्त एक सायक्लोनिक सर्कुलेशन दक्षिणी पाकिस्तान और आसपास के क्षेत्रों में स्थित है। इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ भी उत्तर पाकिस्तान और इससे सटे जम्मू-कश्मीर के हिस्सों में सक्रिय है। इसकी वजह से अगले 2 से 3 दिनों के दौरान गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख, जम्मू-कश्मीर और हिमाचल प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी हो सकती है। IMD ने कुछ स्थानों पर भारी बर्फबारी की भी संभावना जताई है।

मौसम विभाग ने दो पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने का अनुमान जताया है। एक पश्चिमी विक्षोभ 25 फरवरी की रात से 26 तक और दूसरा पश्चिमी विक्षोभ 27 फरवरी से एक मार्च तक सक्रिय रहेगा। इस दौरान गरज-चमक के साथ बूंदाबांदी और तेज हवायें चल सकती हैं। इसके अलावा एक-दो स्थानों पर ओलावृष्टि के आसार हैं। IMD ने 26 फरवरी को जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए ऑरेंज जबकि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। बारिश का असर दिल्ली-एनसीआर तक रह सकता है। 27 और 28 फरवरी को यह असर और आगे पश्चिमी यूपी और मध्य प्रदेश के कुछ इलाकों तक बढ़ सकता है।

मौसम विभाग के मुताबिक, इस वक्त हरियाणा के अधिकतर इलाकों में बादल छाये हुए हैं। हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि मौसम विज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मदन खीचड़ ने बताया कि हरियाणा में एक मार्च तक मौसम आमतौर पर परिवर्तनशील बने रहने के आसार हैं। लगातार दो पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य के मौसम में बदलाव का अनुमान है।

ये भी पढ़ें:गुजरात में मौसम के तेवर तीखे; तेज गर्मी पड़ने का यलो अलर्ट, 27 फरवरी तक का हाल
ये भी पढ़ें:दिल्ली में कल से 3 दिन झमाझम बारिश; तेज हवा के साथ तूफानी मौसम से गिरेगा तापमान
ये भी पढ़ें:कहीं बारिश तो कहीं लू के थपेड़े, फरवरी में मौसम का अनोखा मिजाज; UP का क्या हाल
ये भी पढ़ें:हिमाचल में बिगड़ा मौसम, तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, 3 मार्च तक का हाल

मौसम विभाग ने कहा है कि पश्चिमी विक्षोभ के आंशिक प्रभाव से 26 फरवरी को राज्य में आंशिक बादल तथा मध्यम गति से हवाएं चलने के आसार हैं, लेकिन दूसरे पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से राज्य में 27 फरवरी रात से एक मार्च के दौरान तेज हवाओं और गरज व चमक के साथ कहीं-कहीं बूंदाबांदी या हल्की वर्षा की संभावना है। इससे तापमान में गिरावट बने रहने के आसार हैं।

मौसम विभाग ने कहा है कि उत्तराखंड में अगले 24 घंटों के दौरान हल्की बारिश और बर्फबारी हो सकती है, जो बाद में बढ़ जाएगी। 26 फरवरी से 1 मार्च के बीच पंजाब और उत्तरी हरियाणा में भी हल्की से मध्यम बारिश और गरज-चमक के साथ कुछ स्थानों पर ओलावृष्टि हो की संभावना जताई गई है। IMD ने अगले 24 घंटों के दौरान तमिलनाडु में कुछ स्थानों पर भी हल्की बारिश का पूर्वाानुमान जताया है, जबकि 27 फरवरी से 2 मार्च के बीच बारिश की तीव्रता बढ़ने की बात कही है। दक्षिण भारत खासकर केरल, कोंकण, दक्षिण कर्नाटक और दक्षिणी महाराष्ट्र में लू चलने की भी आशंका जताई गई है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें