Hindi Newsगुजरात न्यूज़weather update imd issued yellow alert and says gujarat to experience extensive heatin coastal areas

गुजरात में मौसम के तेवर तीखे; तेज गर्मी पड़ने का यलो अलर्ट, 27 फरवरी तक का हाल

Gujarat Weather Forecast: एक ओर उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश वाला मौसम बनने वाला है तो दूसरी ओर गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने वाली है। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है।

Krishna Bihari Singh एएनआई, अहमदाबादTue, 25 Feb 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
गुजरात में मौसम के तेवर तीखे; तेज गर्मी पड़ने का यलो अलर्ट, 27 फरवरी तक का हाल

एक ओर उत्तर पश्चिमी भारत में बारिश वाला मौसम बनने जा रहा है तो दूसरी ओर गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने के संकेत मिल रहे हैं। इसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो गुजरात में भीषण गर्मी पड़ने की संभावना है। अगले कुछ दिनों में तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। मौसम विभाग के अनुमसार, गुजरात में 25 से 27 फरवरी के दौरान गर्म लहरें चलेंगी। साथ ही गुजरात के तटीय क्षेत्रों में तापमान भी बढ़ने के आसार हैं। वहीं कच्छ और दक्षिण सौराष्ट्र क्षेत्र में भीषण गर्मी पड़ सकती है।

इसी के चलते मौसम विभाग की ओर से एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है। आईएमडी के वैज्ञानिक एके दास के अनुसार, अगले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की जा सकती है। तटीय क्षेत्रों में गर्मी और आर्द्रता की स्थिति रहेगी जबकि अहमदाबाद के आसपास के इलाकों में आसमान साफ ​​रहेगा।

मौसम विभाग के अनुसार, अगले सात दिनों तक गुजरात में मौसम शुष्क रहेगा। आने वाले पांच दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा, लेकिन अगले 2 से 3 दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखी जा सकती है। इसके बाद तापमान में 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की कमी देखी जा सकती है। 25 और 26 फरवरी को सौराष्ट्र और दक्षिण गुजरात के तटीय क्षेत्रों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है। इन क्षेत्रों में गर्म और उमस भरा मौसम महसूस किया जा सकता है।

मौसम विभाग की मानें तो गर्मी के मौसम की शुरुआत के दो महीने पहले ही भारतीय पश्चिमी तट पर अत्यधिक गर्मी पड़ रही है। वहीं उत्तरी क्षेत्रों खासकर पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी का ताजा दौर शुरू होने वाला है। पिछले हफ्ते जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिले में बर्फबारी का ताजा दौर देखा गया। श्रीनगर के मौसम विभाग ने 26 से 28 फरवरी तक जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में बर्फबारी और बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार, श्रीनगर शहर में तापमान 5 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया, जबकि गुलमर्ग में तापमान 1 डिग्री सेल्सियस रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें