Hindi Newsहिमाचल प्रदेश न्यूज़himachal ka mausam imd predict heavy rain snowfall alert for three days know weather condition till 3rd march

हिमाचल में बिगड़ा मौसम, तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, 3 मार्च तक का जानिए हाल

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में आज घने बादल छाए हैं। पहाड़ी इलाकों में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बादलों के बरसने की संभावना जताई है।

Sneha Baluni लाइव हिन्दुस्तान, शिमलाTue, 25 Feb 2025 11:40 AM
share Share
Follow Us on
हिमाचल में बिगड़ा मौसम, तीन दिन भारी बारिश और बर्फबारी के आसार, 3 मार्च तक का जानिए हाल

Himachal Pradesh Weather: हिमाचल प्रदेश में मंगलवार को मौसम का मिजाज बिगड़ गया है। राजधानी शिमला सहित कई हिस्सों में आज घने बादल छाए हैं। पहाड़ी इलाकों में मौसम बर्फबारी के अनुकूल बना हुआ है। मौसम विभाग ने एक हफ्ते तक बादलों के बरसने की संभावना जताई है। खासतौर पर अगले तीन दिन भारी भारी बारिश, बर्फबारी और गरज-चमक के साथ तेज हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार आज यानी 25 फरवरी से तीन मार्च तक मौसम में बड़े बदलाव देखने को मिलेगा। इस दौरान कुछ इलाकों में भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी दी गई है, वहीं कुछ जगहों पर ठंड और कोहरा बढ़ सकता है। इससे समूचे प्रदेश में पारे में गिरावट आने से शीतलहर तेज होगी।

मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक कुलदीप श्रीवास्तव ने बताया कि 26 से 28 फरवरी तक कई स्थानों पर गरज-चमक के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। 27 और 28 फरवरी को कुछ इलाकों में भारी से बहुत भारी बारिश और बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट रहेगा। वहीं 26 फरवरी को भारी वर्षा व बर्फबारी का येलो अलर्ट रहेगा। 26 व 27 फरवरी को पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में शीतलहर का भी येलो अलर्ट जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि मौसम में ये बदलाव पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से आएगा और इसका असर तीन मार्च तक बना रहेगा।

उन्होंने कहा कि अगले तीन दिन जनजातीय जिलों लाहौल-स्पीति और किन्नौर के अलावा पहाड़ी इलाकों शिमला, कुल्लू, चंबा और सिरमौर व मंडी जिला के ऊपरी इलाकों में हिमपात हो सकता है। इस दौरान हिल स्टेशनों शिमला, कुफरी, नारकंडा, डलहौजी, मनाली और कुल्लू में भी बर्फ की सफेद चादर बिछ सकती है।

कांगड़ा प्रशासन ने लोगों को दी हिदायत, जारी की एडवाइजरी

इस बीच मौसम विभाग की भारी बारिश और बर्फबारी की चेतावनी को देखते प्रशासन ने हुए लोगों व सैलानियों को अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है। कांगड़ा के उपायुक्त हेमराज बैरवा ने सभी नागरिकों व पर्यटकों से नदी-नालों के किनारे न जाने की अपील की है। उन्होंने आग्रह किया कि भारी बारिश को देखते हुए अनावश्यक यात्रा न करें, सुरक्षित स्थानों पर रहें और किसी प्रकार का जोखिम न उठाएं। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि कि जिला प्रशासन राहत तथा पुनर्वास कार्य के लिए पूरी तरह से मुस्तैद है तथा तमाम अधिकारी मशीनरी के साथ फील्ड में डटे हैं। जिले में जहां मार्गों पर भूस्खलन इत्यादि हो रहा है वहां पर जेसीबी जैसी मशीनरी भी तैनात की गई है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि किसी भी प्रकार की आपात स्थिति में तत्काल जिला आपदा प्रबंधन केंद्र के टोल फ्री 1077 नम्बर पर संपर्क करें।

रिपोर्ट: यूके शर्मा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें