Hindi Newsवायरल न्यूज़ Viral video shows Army Commanders Crawling Bowing Before King netizens shocked

रेंगकर सलाम करते सिपाही, सिंहासन पर राजा-रानी के ठाठ; 21वीं सदी में ऐसा नजारा देख चकराए लोग

  • सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें कुछ सैनिक सिंहासन पर बैठे राजा-रानी के सामने रेंगते हुए दिख रहे हैं। इस वीडियो को एक्स पर 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। लोग आज के दौर में इस तरह के ठाठ देख कर हैरान हैं।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानThu, 27 Feb 2025 04:08 PM
share Share
Follow Us on
रेंगकर सलाम करते सिपाही, सिंहासन पर राजा-रानी के ठाठ; 21वीं सदी में ऐसा नजारा देख चकराए लोग

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कई बार आपको ऐसे ऐसे रिवाजों और परंपराओं से रूबरू करा देता है जिसके बारे में आपने कभी सुना तक ना हो। इन दिनों एक्स पर ऐसा ही एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसे देख कर लोग हैरान हैं। जानकारी के मुताबिक यह वीडियो थाईलैंड का है और वीडियो में थाईलैंड के राजा-रानी के ठाठ देखने लायक हैं। वायरल वीडियो में थाईलैंड के सेना कमांडर राजा के सामने रेंगते हुए दिख रहे हैं। इसके बाद वह लेटकर राजा को सलाम करते हुए भी नजर आते हैं। वीडियो को अब तक 15 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं और ज्यादातर लोगों ने इस तरह के रिवाज पर हैरानी जताई है।

वीडियो को शेयर करते हुए एक यूजर ने लिखा, “थाईलैंड के राजा और सेना कमांडर... वे रेंग रहे हैं। मुझे जानना है कि अगर वे सिर्फ चलकर उन्हें मुकुट देते हैं तो क्या यह अपमानजनक होगा या फिर कोई अपराध है?” दरअसल वीडियो की शुरुआत में कुछ सैनिक रेंगते हुए राजा के पास पहुंच कर उन्हें सलाम करते हैं। फिर उनमें से एक सैनिक राजा को उसी अवस्था में मुकुट पकड़ाता है जिसे राजा अपने हाथों में उठाते हैं।

थाईलैंड की परम्परा

वीडियो को देखकर लोग अलग-अलग प्रतिक्रियाएं साझा कर रहे हैं। कुछ लोगों ने इसे परम्परा का हिस्सा बताया है तो वहीं कुछ लोग इसे बेतुका और रूढ़िवादी तरीका बता रहे हैं। एक यूजर ने पोस्ट पर कमेंट करते हुए लिखा, “ये तो बहुत ही दिलचस्प है। मैंने पहली बार ऐसा कुछ देखा।” वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा, “थाईलैंड में राजशाही का बहुत सम्मान किया जाता है और राजा के सम्मान के लिए बेहद सख्त लेसे-मैजेस्टी कानून हैं। राजा के सामने रेंगना अत्यंत सम्मान का पारंपरिक संकेत है और यह परंपरा सदियों से चली आ रही है। राजा का अनादर करने पर कठोर दंड दिया जा सकता है।”

ये भी पढ़ें:घूंट-घूंट मछली पी रही शराब, इस वायरल वीडियो पर क्यों छिड़ गया संग्राम
ये भी पढ़ें:सेक्स करने का सपना… छात्रों को ड्रग्स देकर गंदी हरकत; ऐसे सामने आई टीचर की करतूत
ये भी पढ़ें:झुकेगा नहीं…समझा क्या; OTT, सोशल मीडिया से बहक रहे बच्चे, जानें एक्सपर्ट की राय

'ये 2025 ही ना?'

एक अन्य यूजर ने लिखा, “मुझे नहीं पता लोग राजा को भगवान क्यों समझते हैं। वे भी एक इंसान ही हैं।” एक शख्स ने हैरानी जताते हुए लिखा, “ये 2025 ही ना?” बता दें कि थाईलैंड में यह नजारा नया नहीं है। थाई समाज में यह प्रथा बरसों से चली आ रही है और इसे शाही परिवार के प्रति सम्मान की अभिव्यक्ति के रूप में माना जाता है। थाई प्रथा के मुताबिक रेंगना सबसे विनम्र स्थिति है जो राजा और उसके शासन के प्रति पूर्ण समर्पण को दर्शाती है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें