Hindi Newsवायरल न्यूज़ Married US teacher from the US sexually assaulted 10 boys after drugging them

सेक्स करने का सपना देखा था… छात्रों को ड्रग्स देकर गंदी हरकत; कैसे सामने आई टीचर की करतूत?

  • अमेरिका की एक महिला टीचर की दरिंदगी का मामला सामने आया है। इस विवाहित महिला ने अपने दस से ज्यादा छात्रों को ड्रग्स देकर उनका यौन शोषण किया। उसने स्टूडेंट्स को मुंह बंद रखने की धमकी भी दी थी।

Jagriti Kumari लाइव हिन्दुस्तानWed, 26 Feb 2025 10:50 PM
share Share
Follow Us on
सेक्स करने का सपना देखा था… छात्रों को ड्रग्स देकर गंदी हरकत; कैसे सामने आई टीचर की करतूत?

अमेरिका के एक राज्य से एक महिला शिक्षिका की बेहद ओछी हरकत उजागर हुई है। खबरों के मुताबिक इंडियाना की इस विवाहित महिला ने 10 छात्रों को ना सिर्फ ड्रग्स दिए, बल्कि उनका यौन शोषण भी किया। महिला पर नाबालिग स्टूडेंट्स को सेक्स टॉय जैसी आपत्तिजनक चीजें दिखाने का भी आरोप है। महिला की पहचान 31 वर्षीय ब्रिटनी फोर्टिनबेरी के रूप में हुई है जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। दअरसल यह पूरा मामला तब सामने आया जब एक स्टूडेंट ने अपनी दादी को घटना की जानकारी दी।

फोर्टिनबेरी ने 15 साल की उम्र के एक किशोर को अपना शिकार बनाया था। अमेरिका के लोकल न्यूज रिपोर्ट्स ने बताया है कि उसने अगस्त 2024 में एमिनेंस हाई स्कूल में कई स्कूली बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया। अधिकारियों ने बताया है कि यह संख्या 10 से ज्यादा हो सकती है। नागालिग की दादी ने पुलिस को बताया है कि महिला उसे ड्रग्स दिया करती थी। उसने किशोर को धमकी भी दी कि अगर उसने यौन शोषण के बारे में किसी से को बताया वह आत्महत्या कर लेगी।

ये भी पढ़ें:यौन उत्पीड़न मामले में जांच अधिकारी को कड़ी फटकार, किस बात पर भड़का कोर्ट
ये भी पढ़ें:अफसर पत्नी का यौन उत्पीड़न कर फंसे सफीदों के SDM, महिला आयोग ने किया तलब
ये भी पढ़ें:यह तो तुम्हारा पहला डोज था, यौन उत्पीड़न की शिकार महिला को मैसेज भेज रहा आरोपी

अधिकारियों ने महिला को लेकर कुछ सनसनीखेज खुलासे भी किए। जानकारी के मुताबिक उसने छात्रों को गंदी तस्वीरें भेजने के अलावा उन्हें स्ट्रिपर पोल और सेक्स टॉय भी दिखाए। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर से ऐसी कई चीजें मिली हैं। उसने छात्रों को बताया था कि वह उनके साथ सेक्स करने का सपना देखती है। इस मामले पर बातचीत करते हुए अधिकारियों ने बताया, "यह बच्चों के साथ छेड़छाड़ का मामला है। नागालिग ने इसकी जानकारी इसीलिए दी ताकि किसी और बच्चे से साथ ऐसा ना हो।”

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें