Hindi Newsवायरल न्यूज़ Man makes fish drink beer in viral video Internet outraged over funny and animal abuse

घूंट-घूंट मछली पी रही शराब, इस वायरल VIDEO पर क्यों छिड़ गया संग्राम

इस असामान्य और अजीबोगरीब दृश्य को देखकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स इसे फनी और मजेदार वीडियो बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इसे पशु क्रूरता बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं।

Pramod Praveen लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 25 Feb 2025 03:32 PM
share Share
Follow Us on
घूंट-घूंट मछली पी रही शराब, इस वायरल VIDEO पर क्यों छिड़ गया संग्राम

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इन्स्टाग्रम पर एक अजीबोगरीब वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक शख्स एक रोहू मछली को शराब पिलाते हुए नजर आ रहा है। हालांकि, इस वीडियो पर ऑनलाइन एक गरमागरम बहस छिड़ गई है। वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स पानी से बाहर निकालकर एक बड़ी सी रोहू मछली को हाथों में मजबूती से पकड़े हुए है और दूसरे हाथ में बीयर की बोतल थाम रखी है। वह शख्स मछली के मुंह में घूंट-घूंट शराब डाल रहा है, जिसे मछली पी रही है। मछली भी बार-बार मुंह खोल रही है और वह व्यक्ति हंसते हुए बीयर की बोतल मछली की मुंह में सटाकर उसे शराब पिला रहा है। शराब पिलाने वाले शख्स के साथ एक और व्यक्ति वीडियो में दिख रहा है और दोनों मुस्कुरा रहा है।

इस असामान्य और अजीबोगरीब दृश्य को देखकर जहां एक तरफ सोशल मीडिया यूजर्स इसे फनी और मजेदार वीडियो बता रहे हैं तो दूसरी तरफ कुछ यूजर्स इसे पशु क्रूरता बताते हुए इसकी कड़ी आलोचना कर रहे हैं। यह वीडियो कहां का है और इसे कब रिकॉर्ड किया गया है, इसका पता नहीं लग सका है लेकिन दोनों लोगों की वेशभूषा से ऐसा प्रतीत होता है कि यह दक्षिण भारत का वीडियो हो सकता है।

एक दिन पहले ही indianrareclips नामक यूजर ने इन्स्टाग्राम पर यह वीडियो अपलोड किया है। अपलोड होते ही इस वीडियो को लोग देखने लगे और इस पर कमेंट करने लगे। कुछ लोगों ने मछली को 'किंगफिशर' कहकर मजाक उड़ाया तो अन्य ने इस घटना की आलोचना करते हुए इसे पशु क्रूरता बताया है। एक यूजर ने व्यंग्यात्मक लहजे में लिखा, “पेटा कोने में रो रही है।”कई यूजर्स ने अपनी चिंताओं को एक कदम आगे बढ़ाते हुए अपने कमेंट बॉक्स में पीपुल फॉर द एथिकल ट्रीटमेंट ऑफ एनिमल्स (PETA) को टैग किया है और इस संगठन से पशु क्रूरता के खिलाफ कार्रवाई करने का अनुरोध किया है।

ये भी पढ़ें:पोप की बीमारी पर राजा भैया का ट्वीट वायरल, चमत्कार वाले दावों पर उठा दिया सवाल
ये भी पढ़ें:हवा में दिखा लहराता हुआ पुल, फिर भरभराकर गिरा; सामने आया हैरान करने वाला वीडियो
ये भी पढ़ें:स्पेस में कैसे पहनते हैं कपड़े, नासा के अंतरिक्षयात्री का हैरान करने वाला वीडियो

क्या वास्तव में मछलियाँ नशे में आ सकती हैं?

अमेरिका की न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी में ज़ेब्राफ़िश (प्रयोगशाला में आमतौर पर अध्ययनों में इस्तेमाल की जाने वाली एक प्रजाति) के साथ किए गए शोध में यह बात साबित हो चुकी है कि शराब (EtOH) के संपर्क में आने से मछलियों के व्यवहार पर असर पड़ता है। अध्ययन से पता चला है कि मध्यम रूप से नशे में धुत्त मछलियाँ समूहों में तेजी से तैरती हैं, जो अक्सर शांत रहने वाली मछलियों से आगे होती हैं। शोध में यह बात भी सामने आई है कि शराब मछलियों के लिए हानिकारक हो सकती है। उसकी तैराकी क्षमता में बाधा आ सकती है और उसके शरीर में विषाक्तता हो सकती है। जर्नल ऑफ़ एक्सपेरिमेंटल बायोलॉजी में प्रकाशित शोध के अनुसार, मछलियाँ मनुष्यों की तुलना में शराब को अलग तरह से प्रोसेस करती हैं, लेकिन लंबे समय शराब से उसका संपर्क तंत्रिका तंत्र और अन्य अंगों के कार्य को प्रभावित कर सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें