St Theresa s School Annual Celebration Cultural Showcase and Award Ceremony वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति , Srinagar Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsSrinagar NewsSt Theresa s School Annual Celebration Cultural Showcase and Award Ceremony

वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर के वार्षिकोत्सव में छात्रों ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं और पुरस्कार वितरण समारोह में बोर्ड परीक्षा में अव्वल छात्रों को सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि मेयर आरती...

Newswrap हिन्दुस्तान, श्रीनगरTue, 29 April 2025 06:29 PM
share Share
Follow Us on
वार्षिकोत्सव में छात्रों ने दी रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुति

सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं ने शानदार सांस्कृतिक प्रस्तुतियों पर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। छात्रों ने नाटक की मार्मिक प्रस्तुति देते हुए आधुनिक भागदौड़ से दूर छोटी-छोटी खुशियों में जीवन के सुकून का संदेश दिया। समारोह में इंटरमीडिएट व हाईस्कूल बोर्ड परीक्षा में अव्वल छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया गया। सेंट थेरेसास स्कूल श्रीनगर के वार्षिकोत्सव व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन करते हुए मुख्य अतिथि नगर निगम श्रीनगर की मेयर आरती भंडारी नेने कहा कि नौनिहाल देश का भविष्य होते हैं। उन्हें मानसिक व शारीरिक रुप से शिक्षक व अभिभावक सामूहिक जिम्मेदारी से मजबूत बनाते हैं, इनमें एक भी कड़ी कमजोर पड़ी तो बच्चें का संपूर्ण व्यक्तित्व नही निखर पाता है। छात्र-छात्राओं ने नाटी नृत्य, कत्थक नृत्य, चैत की चैत्वाली, शिव जागर, बेडू पाको, केन रंची सकल संसार भै सहित लोकनृत्य की शानदार प्रस्तुतियों पर दर्शकों की खूब वाहवाही बटोरी। विद्यालय के प्रबंधक जोस वर्गीस ने विद्यालय की उपलब्धियों की जानकारी दी।

बोर्ड परीक्षा में अव्वल रहे हाईस्कूल के सुयश बलूनी व श्रीपर्णा तिवाड़ी, इंटरमीडिएट में अविरल उनियाल व कृष्णा नेगी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन हिमांशु बिष्ट, दिव्यांशी, शान्वी बहुगुणा व शान्वी बिष्ट ने किया। इस मौके पर प्रधानाचार्य एन्सी यूकेन, पार्षद अनुराग चौहान, पार्षद पंकज सती, पार्षद प्रवेश चमोली, शीला रावत, पूनम गुप्ता, मीनाक्षी खंडूड़ी, दीपिका खन्ना, विकास घिल्डियाल, भरत बिष्ट, सुनील रावत, निक्की कावड़ा, रजनी बिष्ट आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।