Hindi NewsUttarakhand NewsRudrapur NewsForest Officials Conduct 16-Kilometer Patrol for Wildlife Protection in Khatima
वन कर्मियों न की 16 किमी की लंबी गश्त
खटीमा। खटीमा वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल के निर्देश पर वन कर्मियो ने लंबी दूरी की गश्त की। जंगल में वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर लंबी दू
Newswrap हिन्दुस्तान, रुद्रपुरTue, 29 April 2025 06:49 PM

खटीमा। खटीमा वन क्षेत्राधिकारी आरएस मनराल के निर्देश पर वन कर्मियों ने लंबी दूरी की गश्त की। जंगल में वन संपदा और वन्य जीवों की सुरक्षा को लेकर लंबी दूरी की गश्त की गई। डिप्टी रेंजर ओमकार सिंह ने बताया कि लंबी दूरी की गश्त 16 किलोमीटर थी। जिसमें बग्घा कक्ष संख्या 53,54, 55 56, पीलीभीत टाइगर रिजर्व बॉर्डर, सेमल कुआ , 51 मचान व 40 चौराहा तक की गश्त गई। इस दौरान वन बीट अधिकारी हेमचंद्र जोशी, सतपाल सिंह सिंह, राहुल कुमार, यशपाल सिंह, संविदा कर्मी राजेन्द्र सिंह,मोहन,वृंदावन, लाला राम आदि थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।