युवती के साथ दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार
हरिद्वार में एक युवती के साथ दुष्कर्म, मारपीट और जबरन गर्भपात के मामले में आरोपी को गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने शादीशुदा होने के बावजूद युवती को धोखे में रखकर उसके साथ अवैध संबंध बनाए। जब पीड़िता...

हरिद्वार। कोतवाली रानीपुर क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म, मारपीट और जबरन गर्भपात कराने के मामले में पुलिस ने बुधवार को आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने शादीशुदा होने के बाद भी खुद को अविवाहित बताकर युवती को प्रेमजाल में फंसाया और शादी का झांसा देकर अवैध संबंध बनाए। पीड़िता के गर्भवती होने पर आरोपी व उसके परिजनों ने युवती के साथ मारपीट की और जबरन गर्भपात करा डाला। यही नहीं, आरोपी ने बार-बार बलात्कार किया और जान से मारने की धमकी भी देता रहा। पीड़िता के पिता की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी मनोज कुमार निवासी बधाला, थाना नगीना, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।