Mount Carmel School Tops CISCE High School Exam with 100 Pass Rate सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में निशा ने किया स्कूल टॉप, Champawat Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttarakhand NewsChampawat NewsMount Carmel School Tops CISCE High School Exam with 100 Pass Rate

सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में निशा ने किया स्कूल टॉप

चम्पावत। सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में माउंट कार्मल स्कूल की निशा जोशी ने स्कूल टॉप किया है। उन्होंने 85.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि तनीशा ने दू

Newswrap हिन्दुस्तान, चम्पावतWed, 30 April 2025 10:21 PM
share Share
Follow Us on
सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में निशा ने किया स्कूल टॉप

चम्पावत, संवाददाता। सीआईएससीई हाईस्कूल परीक्षा में माउंट कार्मल स्कूल की निशा जोशी ने स्कूल टॉप किया है। उन्होंने 85.40 फीसदी अंक हासिल किए हैं। जबकि तनीशा ने दूसरा और अखिलेश ने तीसरा स्थान हासिल किया है। स्कूल का परीक्षाफल सौ फीसदी रहा है। स्कूल में इस बार से 12 वीं कक्षा का संचालन हो रहा है। बुधवार को काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआइएससीई) ने हाईस्कूल व इंटरमीडिएट बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित किए। इस बोर्ड से संबंद्ध चम्पावत जिले के एकमात्र स्कूल माउंट कार्मल हाईस्कूल परीक्षा परिणाम सौ फीसदी रहा। पहले दो स्थानों पर बालिकाओं ने कब्जा जमाया। निशा जोशी ने 85.4 प्रतिशत अंकों के साथ विद्यालय में शीर्ष स्थान प्राप्त किया।

तनीशा गोस्वामी ने 85 प्रतिशत अंकों के साथ दूसरा और अखिलेश टम्टा ने 80.2 प्रतिशत के साथ तीसरा स्थान प्राप्त किया। यहां पंजीकृत कुल 19 विद्यार्थियों में 17 ने प्रथम व दो ने द्वितीय श्रेणी प्राप्त की। प्रधानाचार्य सिस्टर शैली ने बताया कि दो वर्ष पहले विद्यालय को इंटरमीडिएट की मान्यता मिली है। पहला बैच 2026 में इंटरमीडिएट की परीक्षा देगा। प्रबंधक फायर डैनी मैथ्यू, प्रधानाचार्य सिस्टर शैली, सिस्टर बैनी, जैंसी, शिक्षक सुषमा जोशी, दीपक मथेला, रीता सेठी, भुवन जोशी आदि ने विद्यार्थियों की सफलता पर खुशी जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।