Hindi Newsउत्तर प्रदेशMahakumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, इमरजेंसी प्लान लागू

Mahakumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, इमरजेंसी प्लान लागू

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के कारण उसे नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। शनिवार शाम श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी जिसे देखते हुए पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

Mahakumbh 2025 LIVE: श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, इमरजेंसी प्लान लागू

Hindu pilgrims gather to take a holy dip on the banks of the river Ganges during the ongoing Maha Kumbh Mela festival in Prayagraj on February 14, 2025. (Photo by Niharika KULKARNI / AFP)

Srishti Kunj| हिन्दुस्तान,प्रयागराज | Sat, 15 Feb 2025 10:57 PM
हमें फॉलो करें

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ मेला क्षेत्र में बढ़ती भीड़ के कारण उसे नो व्हीकल जोन बना दिया गया है। मेला में लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए 15 व 16 फरवरी को पास वाले वाहनों के भी प्रवेश पर रोक रहेगी। शनिवार शाम श्रद्धालुओं की भीड़ स्टेशन पर उमड़ पड़ी जिसे देखते हुए पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। वहीं, श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत स्पेशल चलाई जाएगी। रेलवे पहली बार महाकुम्भ के श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है। जानें महाकुंभ से जुड़े लाइव अपडेट्स

15 Feb 2025, 10:55:33 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ श्रद्धालुओं की प्रयागराज जंक्शन पर उमड़ी भीड़, पुलिस ने संभाला मोर्चा, लागू किया इमरजेंसी प्लान

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ के श्रद्धालुओं की भीड़ शनिवार शाम को फिर उमड़ी। प्रयागराज जंक्शन पर सीधे प्रवेश रोक दिया गया। पुलिस ने इमरजेंसी प्लान लागू कर दिया। श्रद्धालुओं की भीड़ को डायवर्ट करके खुसरोबाग यात्री आश्रय भेजा गया। वहां से वे जंक्शन में प्रवेश कर रहे थे। भीड़ को देखते हुए रेलवे ने ऑन डिमांड 100 स्पेशल समेत 300 से अधिक ट्रेनों का संचालन कर यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाया।

यहां पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 09:54:29 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में अव्यवस्था के कारण कई बुजुर्ग नहीं कर सके स्नान, बोले अखिलेश

Mahakumbh 2025 LIVE: समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने कहा कि उनकी सरकार के कार्यकाल में आयोजित कुंभ में सभी साधु संत संतुष्ट हुये थे मगर मौजूदा सरकार महाकुंभ को व्यवस्थित रखने में असफल साबित हुयी है और बदइंतजामी के कारण 60 से 70 की उम्र के कई बुजुर्ग स्नान नहीं कर पाये।

15 Feb 2025, 07:49:50 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से विदा हुए सनातन के संरक्षक दंडी स्वामी संत

Mahakumbh 2025 LIVE: दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक और सांस्कृतिक महासमागम महाकुंभ के माघ माह के कल्पवास में प्रायश्चित के त्रिजटा स्नान के बाद अपने अपने मठ मंदिरों के लिए रवाना हो गए। प्रयागराज महाकुंभ अपने समापन की तरफ अग्रसर है। बसंत पंचमी के अमृत स्नान के बाद पहले 13 अखाड़ों की महाकुम्भ नगर से विदाई और फिर माघ पूर्णिमा के स्नान पर्व के बाद कल्पवासियों की रवानगी हो चुकी है। इसी क्रम में माघ माह के कल्पवास में प्रथम साधक दंडी स्वामी संतो का भी महा कुम्भ नगर से प्रस्थान हो गया।

15 Feb 2025, 06:43:40 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में रविवार को होगा जलवायु सम्मेलन

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में 'कुंभ की आस्था एवं जलवायु परिवर्तन' विषय पर रविवार को जलवायु सम्मेलन होगा जिसका शुभारंभ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ करेंगे। सम्मेलन में धर्मगुरु, पर्यावरणविद्, अनेक सामाजिक संगठन, उद्योग व व्यापारिक जगत के साथ ही गणमान्य नागरिक भी रहेंगे। इसके अलावा संगम तट पर होने वाले बर्ड फेस्टिवल का मैस्कट स्कीमर पक्षी को बनाया गया है। योगी सरकार के वन, पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की देखरेख यह आयोजन होगा।

15 Feb 2025, 05:25:27 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी बस गाजीपुर में पलटी, एक यात्री की मौत

Mahakumbh 2025 LIVE: गाजीपुर जनपद में शनिवार की सुबह नेपाल से प्रयागराज जा रही तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस पलटने की खबर प्राप्त हुई। इस दुर्घटना में एक यात्री की मौत हो गई, शेष 12 लोग घायल हैं। पुलिस अधीक्षक ई राज राजा ने बताया कि नेपाल से 40 सीटर बस में श्रद्धालु सवार होकर महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रहे थे। बस गाजीपुर जनपद के शहर कोतवाली थाना अंतर्गत मिरनापुर महाराजगंज के पास अनियंत्रित होकर पलट गई।

15 Feb 2025, 04:27:20 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है महाकुंभ, बोले ओम बिरला

Mahakumbh 2025 LIVE: लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला शनिवार को महाकुम्भ में पहुंचे और त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान कर आस्था की डुबकी लगाई। इस अवसर पर उन्होंने मां गंगा, मां यमुना और मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया और देशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की। लोकसभा अध्यक्ष ने पत्रकारों से कहा कि महाकुंभ भारत की आध्यात्मिक आस्था का प्रतीक है। यह हमारी प्राचीन संस्कृति और धर्म का महोत्सव है। यहां संतों की वाणी, उनका प्रभाव और भक्तों की अपार श्रद्धा देखने को मिलती है। उन्होंने कहा कि मां गंगा की कृपा सभी पर बनी रहे और हर व्यक्ति के जीवन में खुशहाली आए।

15 Feb 2025, 03:44:34 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: पत्नी के साथ माकुंभ पहुंचे केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी

Mahakumbh 2025 LIVE: केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी अपनी पत्नी लक्ष्मी पुरी के साथ त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान करने प्रयागराज पहुंचे। उन्होंने कहा, "...मैं खुद को बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मुझे यह अवसर मिलेगा... योगी सरकार बहुत अच्छा काम कर रही है। यह डबल इंजन की सरकार है और इसीलिए इतने बड़े पैमाने पर काम हो रहा है।"

15 Feb 2025, 02:56:41 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही वैन गुजरात में ट्रक से टकराई, चार की मौत

Mahakumbh 2025 LIVE: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ से तीर्थयात्रियों को ला रही एक पर्यटक वैन शुक्रवार देर रात गुजरात के दाहोद जिले में राजमार्ग पर खड़े एक ट्रक से टकरा गई जिससे चार लोगों की मौत हो गई और छह अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

15 Feb 2025, 02:09:59 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: हंडिया में ओवर ब्रिज पर दो किमी तक लगीं कतारें

Mahakumbh 2025 LIVE: वाराणसी की ओर से महाकुम्भ जाने वाले चार पहिया वाहनों को सीधे प्रवेश से रोकने के लिए पुलिस को सुबह 7 बजे से ही रूट डायवर्ट करना पड़ा। इसकी वजह से बगहा ओवरक्रॉसिंग से वाराणसी रूट पर दो किलोमीटर से अधिक का जाम पूरे दिन लग रहा। माहभर चले महाकुम्भ मेला के वक्त भी इतना लंबा जाम देखने को नहीं मिला जितना अब यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा। मेला में अत्यधिक गाड़ियों का काफिला न पहुंचे इसे लेकर गाड़ियों को डायवर्ट कर दिया जा रहा था।

15 Feb 2025, 01:53:11 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: विहिप की सामाजिक समरसता की बैठक आज से

Mahakumbh 2025 LIVE: विश्व हिंदू परिषद के सेक्टर 18 ओल्ड जीटी रोड झूसी स्थित शिविर में सामाजिक समरसता की अखिल भारतीय बैठक 15 और 16 फरवरी को होगी। उद्घाटन अखिल भारतीय संत समिति के महामंत्री स्वामी जितेंद्रानंद ने शनिवार सुबह 9:30 बजे किया। कार्यक्रम में अनेक समाज के देश के कोने-कोने से सामाजिक समरसता अभियान से से जुड़े कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

15 Feb 2025, 01:34:09 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: आज और कल का कार्यक्रम हुआ स्थगित

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुम्भ नगर में विश्व रिकार्ड बनाने का कार्यक्रम लगातार तीन दिन का था। लेकिन मेला क्षेत्र में दिन प्रतिदिन उमड़ने वाली भीड़ को देखते हुए प्राधिकरण ने 15 फरवरी को सड़क स्वच्छता और 16 फरवरी को हैंड प्रिंटिंग का आयोजन फिलहाल स्थगित कर दिया है। ओएसडी आकांक्षा राना का कहना है कि इसकी तारीख आगे घोषित की जाएगी।

15 Feb 2025, 01:21:59 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: गंगा को नमन कर विदा हुए महामंडलेश्वर

Mahakumbh 2025 LIVE: सिद्धपीठ चंडी मंदिर धाम पीठाधीश्वर लालतपुर ललितपुर महानिर्माणी अखाड़ा के महामंडलेश्वर स्वामी चंदेश्वर गिरि शुक्रवार को मां गंगा को नमन कर महाकुम्भ मेला से विदा हो गए। विदाई समारोह में श्रद्धालुओं के आंखें नम हो गई। इस दौरान नरेंद्र गिरि, सुरेन्द्र गिरि, गन्नी गिरि सहित भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

15 Feb 2025, 01:08:25 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर के हमलावारों की तलाश, सीसीटीवी फुटेज में दिखे संदिग्ध

Mahakumbh 2025 LIVE: किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर कल्याणी नंद गिरि उर्फ छोटी मां पर गुरुवार रात आधा दर्जन युवकों ने चाकू से जानलेवा हमला किया था। हमले में उनकी तीन शिष्या भी घायल हो गई थीं। महामंडलेश्वर ने कुछ लोगों पर हमला कराने और सोने के जेवरात लूटने का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 12:45:07 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज की सीमा पर लदी गाड़ियां

Mahakumbh 2025 LIVE: जाम के कारण अब भी व्यापारियों की गाड़ियां शहर के चारों तरफ फंसी है। व्यापारियों की समस्या को लेकर शुक्रवार को व्यापारी एकता समिति के प्रदेश अध्यक्ष विजय गुप्ता की अध्यक्षता में एक बैठक हुई। विजय गुप्ता ने बताया कि जाम के कारण व्यापारियों का माल प्रयागराज शहर में नहीं पहुंच पा रहा है। इसके कारण यहां सभी प्रकार के सामानों की किल्लत हो गई हैं। प्रदेश महामंत्री प्रमिल केसरवानी ने जिला प्रशासन से मांग की कि खाद्य पदार्थ एवं पशुओं के भूसे-चोकर की गाड़ियों को तत्काल छोड़ा जाए।

15 Feb 2025, 12:30:26 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ के लिए दिल्ली समेत कई रूटों पर चलेगी वंदे भारत स्पेशल, देखें शेड्यूल

Mahakumbh 2025 LIVE: नई दिल्ली समेत कई रूटों पर ट्रेनों में जगह नहीं है। रेलवे अनारक्षित महाकुंभ विशेष ट्रेनों का संचालन कर रहा है। रेलवे पहली बार महाकुंभ के श्रद्धालुओं के लिए वंदे भारत विशेष एक्सप्रेस का संचालन करने जा रहा है। 15 फरवरी से नई वंदे भारत तीन फेरा लगाएगी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 12:18:30 PM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: कल्पवासी अब दो लाख ही रह गए

Mahakumbh 2025 LIVE: कल्पवासी लगातार मेले से निकल रहे हैं। मेला प्रशासन की ओर से जारी होने वाले स्नान के आंकड़ों में पहले मेला में दस लाख कल्पवासी बताए जा रहे थे, गुरुवार को यह संख्या पांच लाख कर दी गई थी तो शुक्रवार को दो लाख बताई गई।

15 Feb 2025, 11:57:37 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ जाने के लिए उड़ रहे हेलीकॉप्टर का पंजीकरण नहीं, जीएसटी ने पकड़ा

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज एयरपोर्ट से श्रद्धालुओं को गंगा में डुबकी लगाने वाली हेलीकॉप्टर ने यूपी में सेवा शुरू की लेकिन कंपनी ने यहां पर जीएसटी में पंजीकरण नहीं कराया। श्रद्धालुओं की लगातार भीड़ के बाद एसजीएसटी की टीम ने जांच की तो यह खुलासा हुआ।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 11:42:27 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में डुबकी लगाने वाले युवा सनातन के राजदूत

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ नगर में नेताजी सेवा संस्थान के शिविर में युवा चेतना के ओर से आयोजित बौद्धिक सत्र का उद्घाटन महर्षि संदीपनी वेद विद्या प्रतिष्ठान के सचिव डॉ. विरूपाक्ष जद्दीपाल ने किया। उन्होंने कहा कि महाकुम्भ में डुबकी लगा रहा युवा सनातन धर्म का नया राजदूत बन गया है।

शिक्षा के माध्यम से हमें अपनी संस्कृति और सभ्यता का संवर्धन करना है। डॉ. जद्दीपाल ने महाकुम्भ में युवा चेतना के राष्ट्रीय संयोजक रोहित कुमार सिंह के सेवा कार्य की सराहना की। स्वामी अभिषेक ब्रह्मचारी ने कहा कि भारत सनातन भूमि हैं और यहां सनातन का विरोध करके कोई टिक नहीं सकता है।

15 Feb 2025, 11:04:12 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: रविवार का दिन खास! कल महाकुंभ आएंगे सीएम योगी, आ सकते हैं राहुल-प्रियंका

Mahakumbh 2025 LIVE: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ 16 फरवरी को प्रयागराज में रहेंगे। मुख्यमंत्री वन एवं पर्यावरण मंत्रालय की ओर से कुम्भ की आस्था व जलवायु परिवर्तन विषय पर होने वाले कार्यक्रम में शामिल होंगे।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 10:50:09 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 2019 में तीन विश्व रिकॉर्ड बनाए गए थे

Mahakumbh 2025 LIVE: कुम्भ मेले में विश्व रिकॉर्ड बनाने की रवायत 2019 के कुम्भ से शुरू हुई। 27 फरवरी 2019 को 10 हजार सफाईकर्मियों ने एक साथ सड़क साफ कर विश्व रिकॉर्ड बनाया था। जबकि 28 फरवरी 2019 को एक साथ 500 शटल बसें चलाकर कीर्तिमान बनाया गया था। एक मार्च 2019 को सात हजार से अधिक लोगों ने हैंड प्रिंटिंग कर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया था।

15 Feb 2025, 10:06:21 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: अवधेशानंद गिरि ने सीएम योगी को दी बधाई, कहा- यह महाकुंभ विश्व के लिए चमात्कार सिद्ध हुआ

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में अब तक स्नान करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या 50 करोड़ से अधिक होने पर जूना पीठाधीश्वर अवधेशानंद गिरि ने कहा है कि यह बहुत ही अभूतपूर्व समाचार है, उन्होंने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बधाई दी।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 09:51:11 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: मेले से जीडीपी में तीन लाख करोड़ की बढ़ोतरी

Mahakumbh 2025 LIVE: नितिन गडकरी ने बताया कि प्रयागराज महाकुम्भ से उत्तर प्रदेश की जीडीपी में 3 लाख करोड़ रुपये की वृद्धि हुई। पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जो कम लागत में ज्यादा रोजगार पैदा करता है। होटल, टैक्सी, रेस्टोरेंट, छोटे व्यवसाय और स्थानीय कारीगरों को इसका सीधा लाभमिला। इंफ्रास्ट्रक्चर और पर्यटन की वृद्धि उत्तर प्रदेश को आर्थिक रूप से और सशक्त बनाएगी।

15 Feb 2025, 09:32:13 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: मन की बात करके अघोरी समाज में सही करेंगे अपनी इमेज, शव खाना-ऊपरी फेर की अफवाह करेंगे दूर

Mahakumbh 2025 LIVE: आमतौर पर तंत्र-मंत्र और रहस्यमयी शक्तियों का पर्याय माने-जाने वाले अघोरियों को भी अपनी इमेज की चिंता सताने लगी है। महाकुंभ में सेक्टर 18 स्थित अखिल भारतीय अघोर अखाड़ा ने अपने 'मन की बात' जन-जन तक पहुंचाने का निर्णय लिया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 09:15:22 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: 33वें दिन संगम स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ के पार

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में स्नान करने वालों की संख्या 50 करोड़ पार कर गई है। यह अपने आप में एक रिकॉर्ड है। इससे पूर्व के किसी भी कुम्भ, महाकुम्भ में इतनी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने स्नान नहीं किया। खास बात यह है कि 50 करोड़ का आंकड़ा मेला अवधि पूरी होने से पूर्व ही पार हो गया है। मेला अभी 26 फरवरी तक है। उस दिन महाशिवरात्रि का स्नान होना है। अभी 12 दिन बचे हुए हैं।

15 Feb 2025, 09:03:28 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 लोगों की मौत

Mahakumbh 2025 LIVE: छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही कार और बस की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। यह एक्‍सीडेंट थाना मेजा अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब आधी रात को हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

15 Feb 2025, 08:45:39 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: जोगबनी से चलेगी कुंभ स्पेशल ट्रेन

Mahakumbh 2025 LIVE: रेलवे ने लंबी दूरी की ट्रेनों का संचालन करने का निर्णय लिया है। ट्रेन नंबर 07121/07122 चरलापल्ली दानापुर कुम्भ विशेष गाड़ी 17 को चरलापल्ली और 19 फरवरी को दानापुर से प्रयागराज होकर चलेगी। ट्रेन नंबर 05720/05719 जोगबनी-टूंडला 15 को जोगबनी से और 17 फरवरी को टूंडला से प्रयागराज चलेगी।

ट्रेन नंबर 01192/01191 उडुपि-टूंडला 17 को टूंडला से और 20 फरवरी को उडुपि से प्रयागराज होकर चलेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 03063-65 हावड़ा-टूंडला 15, 22 व 23 फरवरी हावड़ा से और 17, 24 और 25 फरवरी को टूंडला से चलेगी।

15 Feb 2025, 08:44:59 AM IST

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में भीड़, मेला क्षेत्र हुआ नो व्हीकल जोन-वाहनों को प्रवेश नहीं, संगम स्टेशन बंद

Mahakumbh 2025 LIVE: महाकुंभ में लगातार श्रद्धालुओं की भीड़ का आना जारी है। सप्ताहांत में भीड़ के दबाव को देखते हुए मेला क्षेत्र को एकबार फिर नो व्हीकल जोन घोषित कर दिया गया है। मेला में 15 व 16 फरवरी को पास वाले वाहनों को भी प्रवेश नहीं मिलेगा।

यहां क्लिक कर पढ़ें पूरी खबर

पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।