Hindi NewsUttar-pradesh NewsMeerut NewsRoad Rage Incident in Meerut Female Inspector and Accomplices Attack Young Man

रोडरेज : यूपी-16 नंबर की कार में सवार युवकों का आतंक

Meerut News - मेरठ में मंगलपांडेनगर में एक महिला इंस्पेक्टर और उसके साथियों ने सड़क पर एक युवक पर हमला किया। काले रंग की कार में सवार युवकों ने सफेद कार को घेरकर दरवाजा खोलने की कोशिश की। युवक ने किसी तरह कार बैक...

Newswrap हिन्दुस्तान, मेरठMon, 24 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
रोडरेज : यूपी-16 नंबर की कार में सवार युवकों का आतंक

मेरठ, प्रमुख संवाददाता। मेरठ में मंगलपांडेनगर में बीच सड़क पर रोडरेज की वारदात अंजाम दी गई। घटना को अंजाम देने वाली महिला इंस्पेक्टर और उसके साथी थे। कार सवार युवक को घेरकर महिला इंस्पेक्टर के साथ कार में सवार युवकों ने हमला कर दिया। शीशों पर हाथ मारकर तोड़ने का प्रयास किया। दूसरी कार में सवार पीड़ित ने किसी तरह कार बैक की और निकल भागने का प्रयास किया। इस दौरान आरोपियों ने बेखौफ होकर हमला जारी रखा।

मंगलपांडेनगर में लोकप्रिय अस्पताल से यूनिवर्सिटी रोड की ओर जाने वाले रास्ते पर एक हनुमान मंदिर चौराहे पर बना है। यहीं पर एक डॉक्टर का क्लीनिक भी है। चौराहे पर रोडरेज की वारदात शनिवार दोपहर हुई। काले रंग की यूपी-16 नंबर की कार सवार कुछ युवकों ने सफेद रंग की कार के सामने अपनी कार लगा दी। काली कार से दो युवक निकले और सफेद कार में सवार युवक पर हमला बोल दिया। आरोपियों ने जबरन कार का दरवाजा खोलने का प्रयास किया और शीशों पर हाथ पटकने लगे। आसपास मौजूद लोग अवाक रह गए। कुछ लोगों ने विरोध का प्रयास किया, लेकिन सफेद कार में सवार पीड़ित ने अपनी कार बैक की और वहां से निकल भागने लगा। काली कार में सवार इन युवकों के साथ बैठी एक महिला इंस्पेक्टर कार से बाहर आई। महिला इंस्पेक्टर ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी और तमाशा देखती रही। किसी तरह युवक जान बचाकर कार लेकर वहां से निकल भागा। इसके बाद महिला इंस्पेक्टर अपने इन दो साथियों के साथ कार लेकर वहां से जाने लगी। कुछ लोगों ने बताया पीछे भी दोनों कार सवार में झड़प हुई थी। यह भी बताया कि काली कार में सवार युवकों ने विवाद शुरू किया था। इसके बाद चौराहे पर आकर हमला कर दिया। झड़प के बाद यह काली कार कमिश्नर कार्यालय के पास पहुंची और यहां से बेगमपुल गई। घटना को लेकर शिकायत नहीं की गई है। हालांकि पुलिस की जानकारी में प्रकरण आया है और जांच की जा रही है।

कहना इनका...

रोडरेज में विवाद की सूचना मिली थी। थाना पुलिस पता कर रही है कि कार किसकी थी। पीड़ित तहरीर देगा तो जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

- आयुष विक्रम सिंह, एसपी सिटी, मेरठ

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें