Hindi NewsJharkhand NewsDhanbad NewsMassive Theft at BCCL Power House 250 Feet of Cable and Tools Stolen

पावर हाउस से 250 फीट केबल की चोरी, पानी व बिजली आपूर्ति ठप

बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघमारा, प्रतिनिधि। बाघ

Newswrap हिन्दुस्तान, धनबादMon, 24 Feb 2025 04:16 AM
share Share
Follow Us on
पावर हाउस से 250 फीट केबल की चोरी, पानी व बिजली आपूर्ति ठप

बाघमारा। बीसीसीएल के खरखरी कोलियरी के समीप स्थित पावर हाउस में शनिवार की देर रात अज्ञात चोरों ने सेंधमारी कर 250 फीट केबल समेत लौह सामग्री की चोरी कर ली। इधर पावर हाउस से केबल की चोरी होने से आसपास के कॉलोनी व ग्रामीण इलाकों में पानी व बिजली आपूर्ति पूरी तरह से बाधित पड़ गई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि शनिवार की रात अपराधियों का दल पावर हाउस के पीछे दीवार में सेंध बनाकर ट्रांसफार्मर रूम में प्रवेश कर गए। अपराधियों ने वहां लगे 800 केवीए व 600 केवीए के दो ट्रांसफार्मर से जुड़े 250 फीट कीमती केबल काटकर ले गए। इस दौरान अपराधियों ने कमरे के अंदर रखे टूल बॉक्स का ताला तोड़कर उसमें रखे उपयोगी महंगे टूल्स समेत कई कीमती लौह सामग्री भी चोरी कर अपने साथ ले गए। चोरी गए केबल व लौह सामग्री की कीमत एक लाख रुपये से ऊपर की बताई जा रही है। इधर केबल कटने से पंप हाउस से पानी सप्लाई ठप पड़ गया है। वहीं खरखरी श्रमिक आवासीय कॉलोनी, खरखरी बस्ती, नारायण धौड़ा समेत आसपास के इलाके में बिजली आपूर्ति पूरी तरह बाधित पड़ गई है। इस संबंध में महेशपुर पीओ बिजय कुमार ने बताया कि चोरों ने केबल काटकर पूरे पावर हाउस को काफी नुकसान पहुंचाया गया है। उन्होंने बताया कि केबल की व्यवस्था कर मरम्मती कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने सोमवार की शाम तक विद्युत व्यवस्था चालू होने की संभावना जताई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें