Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़up ka mausam weather forecast may be rain tomorrow chance of thundershowers imd

UP Weather: कल हो सकती है बारिश, कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार; जानें मौसम की भविष्‍यवाणी

  • फिलहाल मौसम शुष्‍क बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्‍तरी जारी रहने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। 20 फरवरी को कहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानWed, 19 Feb 2025 07:00 AM
share Share
Follow Us on
UP Weather: कल हो सकती है बारिश, कहीं-कहीं वज्रपात के भी आसार; जानें मौसम की भविष्‍यवाणी

UP Weather Update: यूपी के मौसम में एक बार फिर बदलाव हो सकता है। कल यानी 20 फरवरी को पश्चिमी यूपी के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है जबकि पूर्वी उत्‍तर प्रदेश में मौसम साफ रहने की संभावना है। फिलहाल मौसम शुष्‍क बना हुआ है। मौसम विज्ञानियों ने आने वाले दिनों में तापमान में बढ़ोत्‍तरी जारी रहने की संभावना जताई है। आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है। 20 फरवरी को कहीं-कहीं हल्‍की बारिश हो सकती है। वेस्‍ट यूपी में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात की भी आशंका है।

मौसम विभाग के अनुसार 19 फरवरी को मौसम शुष्‍क रहने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय कहीं-कहीं छिछला कोहरा रहने की संभावा है। 20 फरवरी को पश्चिमीकहीं-कहीं हल्‍की बारिश होने की संभावना है। देर रात और सुबह के समय छिछला कोहरा रहने की संभावना है। पश्चिमी उत्‍तर प्रदेश में कहीं-कहीं मेघगर्जन के साथ वज्रपात होने की भी संभावना है।

ये भी पढ़ें:समय से पहले आई गर्मी बढ़ा रही गुस्सा, कम ठंड और तेज धूप से हार्मोन में बदलाव

21 फरवरी को मौसम शुष्‍क रहेगा। देर रात और सुबह के समय छिछला कोहरा रह सकता है। 22, 23 और 24 फरवरी को भी मौसम ऐसा ही रहने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले 4 दिनों के दौरान न्‍यूनतम तापमान कोई बड़ा परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

आगरा में बादलों का डेरा, बूंदाबांदी से सुहाना हुआ मौसम

ताजनगरी आगरा में मंगलवार को मौसम फिर बदल गया है। बादलों ने डेरा डाल लिया है। दोपहर में कई स्थानों पर हुई बूंदाबांदी के बाद मौसम खुशनुमा हो गया है। आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर में 20 को संभावित तेज हवाओं के साथ बारिश का असर भी देखा जा सकता है।

ये भी पढ़ें:पुलिस वालों को भा रही शिक्षक की नौकरी, 6 ने खाकी छोड़ चॉक-डस्‍टर से नाता जोड़ा

आगरा समेत कुछ जिलों में निचला तापमान 13 से 15 डिग्री के बीच में चल रहा है। यह सामान्य से अधिक है। मंगलवार को आगरा और करीबी इलाकों में बादल छाए रहे। सुबह से लेकर दोपहर 12 बजे तक सूरज दिखाई नहीं दिया। दोपहर में कई जगह हल्की बूंदाबांदी भी देखी गई। इससे नमी में बढ़ोत्तरी हुई है। तापमान में भी कमी दर्ज की गई है। अधिकतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम होकर 28.2 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। जबकि सोमवार को यह 29 डिग्री से ज्यादा था। इसी तरह निचला तापमान 13.6 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया। आर्द्रता का अधिकतम प्रतिशत 91 दर्ज किया गया। आने वाले दिनों में तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी हो सकती है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें