Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़students fell ill in sainik school team of doctors arrived blood and saliva samples taken

सैनिक स्कूल में 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार, डॉक्‍टरों की टीम पहुंची; लिए गए खून और लार के नमूने

  • सैनिक स्‍कूल में सभी छात्र कैंपस में बने हॉस्टल में रहते हैं। स्कूल में हर महीने डॉक्टरों की टीम बुलाकर बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है। इसी दौरान छात्रों के बीमार पड़ने की बात सामने आई। इस पर स्कूल प्रशासन सक्रिय हो गया। स्‍थानीय पीएचसी के डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीएमओ को दी।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, निज संवाददाता, गोरखपुरSun, 23 Feb 2025 06:46 AM
share Share
Follow Us on
सैनिक स्कूल में 2 दर्जन से अधिक छात्र बीमार, डॉक्‍टरों की टीम पहुंची; लिए गए खून और लार के नमूने

Sanik School News: गोरखपुर के खाद कारखाना (फर्टिलाइजर) परिसर स्थित पूर्वांचल के पहले सैनिक स्कूल में दो दर्जन से अधिक छात्र बीमार हो गए हैं। संक्रामक रोग फैलने के अंदेशे से स्कूल प्रशासन सकते में आ गया है। छात्र और अभिभावक भी चिंतित हैं। दर्जन भर से अधिक छात्रों को अभिभावकों के साथ घर भेज दिया गया है। स्कूल प्रबंधन की सूचना पर बीआरडी मेडिकल कॉलेज और आरएमआरसी की टीम ने पहुंचकर छात्रों की जांच की। टीम ने 80 छात्रों के रक्त और लार के नमूने लिए हैं।

बताया जा रहा है कि सैनिक स्कूल में बीते एक महीने से छात्रों के बीमार पड़ने की शिकायतें आ रही हैं। स्कूल के शहीद भगत सिंह, शहीद पंडित रामप्रसाद बिस्मिल, शहीद बंधु सिंह और रानी लक्ष्मीबाई हॉस्टलों में रहने वाले छात्र बीमार पड़ रहे हैं। उन्हें उल्टी-दस्त, सर्दी-जुकाम, बुखार, पेट में दर्द के साथ शरीर पर लाल दाने और चकत्ते पड़ रहे हैं। बीमार होने वालों में छात्र और छात्राएं दोनों हैं।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

नियमित जांच में पता चला

बताया जाता है कि सभी छात्र कैंपस में बने हॉस्टल में रहते हैं। स्कूल में हर महीने डॉक्टरों की टीम बुलाकर बच्चों की नियमित स्वास्थ्य जांच करवाई जाती है। इसी दौरान बीमार छात्रों की संख्या में इजाफा होने लगा। इसके बाद स्कूल प्रशासन सक्रिय हुआ। स्थानीय पीएचसी के डॉक्टरों ने इसकी सूचना सीएमओ को दी। स्कूल प्रबंधन ने भी स्वास्थ्य महकमे को अवगत कराया। कई अभिभावक बीमार छात्रों को घर लेकर चले गए।

ये भी पढ़ें:बांदा-बलिया-प्रयागराज-बाराबंकी में होने जा रहे ये बड़े काम; यूपीसीडा का प्‍लान

आरएमआरसी की टीम ने किया सर्वे

सीएमओ ने इसकी सूचना बीआरडी मेडिकल कालेज कैंपस स्थित आरएमआरसी को दी। वहां से डॉ. गौरव राज द्विवेदी और डॉ. राजीव सिंह की अगुआई में टीम सैनिक स्कूल कैंपस पहुंची और हॉस्टल में रहने वाले 80 छात्रों के खून व लार के नमूने लिए हैं। आरएमआरसी के मीडिया प्रभारी डॉ. अशोक पाण्डेय ने इसकी तस्दीक की। उन्होंने कहा कि 80 में से कुछ नमूने एन्फ्लूएंजा पॉजिटिव मिले हैं। उसके स्ट्रेन का पता लगाने के लिए एडवांस जांच की जा रही है।

मुख्यमंत्री के ड्रीम प्रोजेक्ट में से एक है सैनिक स्कूल

सैनिक स्कूल मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के ड्रीम प्रोजेक्ट्स में से एक है। इसी साल पहले सत्र की शुरुआत हुई है। कक्षा 6 से 12 तक के छात्रों को आवासीय सुविधा के साथ शिक्षा प्रदान की जा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें