Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़devotees gathered in mahakumbh before mahashivratri huge jam on the roads leading to prayagraj

महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

  • मेला क्षेत्र और शहर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। महाशिवरात्रि से पहले गैर प्रांतों के साथ ही आसपास के जिलों के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेला क्षेत्र और शहर में भारी भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

Ajay Singh हिन्दुस्तान, वरिष्‍ठ संवाददाता, महाकुंभ नगरSun, 23 Feb 2025 05:48 AM
share Share
Follow Us on
महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में उमड़ा श्रद्धालुओं का रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

Mahakumbh 2025: 26 फरवरी को होने वाले महाशिवरात्रि स्नान पर्व से पहले महाकुंभ में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। शनिवार को ही लोग महाजाम से जूझते दिखे। आलम यह था कि मेला क्षेत्र और शहर ही नहीं, बल्कि अन्य प्रमुख शहरों से प्रयागराज आने वाले मार्गों पर भी वाहनों की लंबी-लंबी कतारें लगी रहीं। महाशिवरात्रि से पहले गैर प्रांतों के साथ ही आसपास के जिलों के लोगों की भीड़ बढ़ने लगी है। मेला क्षेत्र और शहर में अपार भीड़ की वजह से यातायात व्यवस्था ध्वस्त हो गई।

शहर के एंट्री प्वाइंटों पर ही वाहनों को बैरिकेडिंग लगाकर रोकने के बावजूद सड़कों पर वाहनों का रेला लगा रहा। श्रद्धालुओं को मेला क्षेत्र में आने के लिए कई किमी की दूरी पैदल तय करनी पड़ रही है। प्रयागराज को वाराणसी, मिर्जापुर, जौनपुर, कौशांबी, प्रतापगढ़, कानपुर, लखनऊ को जोड़ने वाले मार्गों पर वाहनों की लंबी कतारें लगी रहीं। उधर, महाकुंभ के लिए लोगों के निकलने का सिलसिला लगातार जारी है।

ये भी पढ़ें:बांदा-बलिया-प्रयागराज-बाराबंकी में होने जा रहे ये बड़े काम; यूपीसीडा का प्‍लान

वाहनों को हवाई पट्टी पर रोका

पुलिस ने शनिवार को घूरपुर के इरादतगंज चौराहे पर हाईवे से आ रहे वाहनों को इरादतगंज हवाई पट्टी पर खड़ा कराया। तब भी स्थिति नहीं संभली तो वाहनों को छिवकी के पास बनी पार्किंग में भेजा गया, मगर सारे प्रयास नाकाफी रहे।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ तक होटल-रिसॉर्ट में नो रूम, उसके बाद स्‍पेशल ऑफर; भीड़ से बदली प्‍लानिंग

प्रवेश बिन्दुओं से ही लंबी-लंबी कतारें

मिर्जापुर-प्रयागराज और बीपी-प्रतापपुर राजमार्ग पर श्रद्धालुओं के वाहनों की कतारें लगी रहीं। प्रयागराज, मिर्जापुर, वाराणसी इलाज के लिए जाने वाले मरीजों को सैदाबाद, हनुमानगंज, सरायइनायत, झूंसी, फाफामऊ, कोखराज में जाम समाप्त होने का इंतजार करना पड़ा। रीवा और चित्रकूट हाईवे पर भी जाम लगा रहा। पूरे दिन घूरपुर बाजार व गौहनिया बाजार में वाहन जाम में फंसे रहे। मध्य प्रदेश की ओर से आने वाले वाहनों को खीरी रोड से डायवर्ट किया जा रहा है। नारीबारी चौराहे पर वाहनों की कतार लगी रही। प्रयागराज-मिर्जापुर मार्ग पर नैनी से कटका बैरियर तक जगह-जगह जाम लगा रहा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें