Youth and Entrepreneurs The Pillars of New India Development युवक एवं उद्यामियों से ही नए भारत का विकास संभव, Sonbhadra Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSonbhadra NewsYouth and Entrepreneurs The Pillars of New India Development

युवक एवं उद्यामियों से ही नए भारत का विकास संभव

Sonbhadra News - सोनभद्र में आयोजित युवा एवं उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम में कश्मीरी लाल ने कहा कि युवा देश की महत्वपूर्ण पूंजी हैं। स्वदेशी जागरण मंच ने स्वावलंबी भारत अभियान के तहत युवाओं को जागरूक करने का प्रयास...

Newswrap हिन्दुस्तान, सोनभद्रTue, 29 April 2025 10:39 PM
share Share
Follow Us on
युवक एवं उद्यामियों से ही नए भारत का विकास संभव

सोनभद्र, संवाददाता। भारत माता के मानस पुत्र हमारे देश के युवा एवं उद्यमी हैं। युवक एवं उद्यमियों के बल पर ही हम नए भारत के विकास की बात कर सकते है। युवा एवं उद्यमी से हमारे नए बदलते भारत वर्ष को ढ़ेर सारी अपेक्षाएँ है। यह दोनो हमारी भारत माता के दो आखें है। स्वदेशी जागरण मंच के राष्ट्रीय संगठक कश्मीरी लाल ने उक्त बातें कहीं। वे संत कीनाराम पीजी कालेज में आयोजित युवा एवं उद्यमियों के संवाद कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि युवा हमारे देश की महत्वपूर्ण पूजीं है। यह स्वदेशी एवं स्वावलंबन के बल पर देश का संर्वागीण विकास कर सकते है। आने वाली पीढ़ी के लिए हमारे युवा एक विशाल प्रकाश स्तम्भ प्रमाणित हो सकते है। स्वदेशी जागरण मंच आज स्वावलंबी भारत अभियान के द्वारा युवाओं एवं उद्यमियों को निरन्तर देशहित में जागरूक कर रहा है। स्वदेशी जागरण मंच के क्षेत्र संयोजक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा कि स्वदेशी व स्वावलंबन हमारे दिनचर्या का अंग होना चाहिए। यदि हम अपने जीवन में स्थानीय उत्पाद को महत्व देते है तो निश्चित रूप से राष्ट्र की प्रगति में हम एक महत्वपूर्ण इकाई भविष्य में साबित होगें। हमें हर घर स्वदेशी के अभियान को गति देकर सभी हिन्दू घरों को भारतीय संस्कृति और परम्परा का संवाहक बनाना होगा। स्वदेशी जागरण मंच सोनभद्र के संयोजक एवं स्वावलंबी भारत अभियान सोनभद्र के कार्यवाहक जिला समन्वयक डा गोपाल सिंह ने कहा कि आज पूरी दुनिया हिन्दूस्तान के मिलेटस की बात कर रही है। हमारा भारतवर्ष गाँव में बसता है। गाँव स्वदेशी के बल पर स्वावलंबी रहा है। परन्तु अंधी दौड़ में आज गाँव भी विदेशी उत्पाद के मकड़जाल से मुक्त नहीं है। हम स्वदेशी उत्पाद को अपनाकर इस दिशा में कुछ नया कर सकते है। इस मौके पर पूर्व विधायक तीरथराज, क्षेत्रीय सह सम्पर्क प्रमुख स्वदेशी जागरण मंच पूर्वी उत्तर प्रदेश क्षेत्र सत्येन्द्र सिंह, प्रान्त समन्वयक, स्वावलंबी भारत अभियान काशी प्रान्त व प्रान्त सह संयोजक स्वदेशी जागरण मंच काशी प्रान्त अजय आनन्द, राकेश चन्द्र शुक्ल, विवेक, रामप्रसाद गुप्ता, अरूण कुमार गुप्ता, विनोद जालान, मनीष पाण्डेय, मुन्ना धांगर, धमेन्द्र सिंह, आनन्द गुप्ता, जयप्रकाश गुप्ता आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।