Hindi NewsUttar-pradesh NewsShravasti NewsPolice Crackdown on Drug Trade Warning Issued to Vendors in Hardatt Nagar
गांजा चिप्पड़ बेंचा तो की जाएगी कड़ी कार्रवाई
Shravasti News - हरदत्त नगर के थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बदला चौराहा और मिर्जापुर चौराहे पर पैदल गश्त की। दुकानदारों को चेतावनी दी गई कि यदि चोरी छिपे नशेड़ी पदार्थ बेचे गए तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। क्षेत्र में गांजा...
Newswrap हिन्दुस्तान, श्रावस्तीWed, 14 May 2025 06:39 PM

गिरंटबाजार। थानाध्यक्ष हरदत्त नगर गिरंट सौरभ सिंह ने बदला चौराहा तथा मिर्जापुर चौराहे पर पैदल गश्त की। इस दौरान दुकानदारों को चेतावनी दी कि चोरी चुपके नशेड़ी पदार्थ बेंचा तो कड़ी कार्रवाई की जाएगी। थानाध्यक्ष सौरभ सिंह ने बताया कि हरदत्त नगर गिरंट थाना क्षेत्र में लगातार शिकायत मिल रही थी कि कुछ युवा गांजा चिप्पड़ के आदी हो चुके हैं। हमने सभी हल्का दरोगा व सिपाहियों को निर्देश दिया कि गांजा व चिप्पड़ का कारोबार करने वाले लोगों पर सख्त पाबंदी लगाएं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।