Hindi NewsUttar-pradesh NewsGauriganj NewsViolent Assault in Gauraiganj Five Accused Beat Man and Parents
अमेठी-युवक के साथ उसके माता-पिता को पीटा
Gauriganj News - गौरीगंज के लोनियापुर गांव में नीरज पर कुछ आरोपियों ने लाठी डंडों से हमला किया। जब नीरज के माता-पिता ने बचाने की कोशिश की, तो उनकी भी पिटाई कर दी गई। आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। पुलिस ने शिकायत पर केस...
Newswrap हिन्दुस्तान, गौरीगंजThu, 15 May 2025 12:41 AM

गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर गांव निवासी नीरज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार की देर शाम गांव के ही चंद्रभान, पप्पू, सुनील, दीपू और लल्लू ने किसी बात को लेकर उसके घर पर पहुंचकर उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब उसके माता व पिता उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि नीरज की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।