13 सभासदों ने किया बोर्ड बैठक का बहिष्कार
Shamli News - नगरपालिका में बुधवार को बोर्ड बैठक का 28 में से 13 वार्ड सभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया। सभासदों ने बताया कि उनके द्वारा नगरवासियों के हित में र

नगरपालिका में बुधवार को बोर्ड बैठक का 28 में से 13 वार्ड सभासदों द्वारा बहिष्कार किया गया। सभासदों ने बताया कि उनके द्वारा नगरवासियों के हित में रखे गए प्रस्तावों को मनमाने ढंग से नजरअंदाज किया गया है। उन्होंने बताया कि पालिका ने मनमाने ढंग से पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाते हुए गृह कर आदि में पैसों की वृद्धि की जा रही है और विरोध प्रस्ताव बैठक के एजेंडे में नहीं रखा गया। नगर में चिह्नित सार्वजनिक स्थलों पर पूर्व में बोर्ड बैठक में प्रस्ताव पारित होने के बावजूद भी सीसीटीवी कैमरे नहीं लगवाए गए। नगर के सभी कब्रिस्तान व श्मशान घाटों के जीर्णोद्धार तथा प्रकाश व्यवस्था दुरूस्त नहीं होने पर वह प्रस्ताव रखना चाहते थे।
नगर में खूंखार कुत्तों एवं बंदरों से निजात दिलाने की मांग की जा रही थी। नगर में अंबेडकर पंचायत भवन व महर्षि वाल्मीकि पंचायत भवन के निर्माण एवं जीर्णोद्धार की मांग लगातार चल रही है। सीमा विस्तार होने के कारण नियमानुसार साफ-सफाई व्यवस्था कराने हेतु बिना किसी भेदभाव व लालच के वाल्मीकि समाज के व्यक्तियों की वृद्धि करने की मांग भी थी। इनके अलावा नगर को सुंदर बनाने व पुरानी धरोहरों को जिंदा रखने हेतु नवाब तालाब एवं देवी मंदिर तालाब के सौंदर्यीकरण के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर गगनचुंबी तिरंगा लगवाने, पार्क व खेल का मैदान बनवाने की मांग भी शामिल थी। सभासदों का कहना है कि उपरोक्त प्रस्तावों को पालिका द्वारा मनमाने ढंग से बोर्ड बैठक में नहीं रखे जाने के कारण उनके द्वारा विरोध में बहिष्कार किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।