DM Directs Immediate Connection of High Mast Lights for Road Safety बधेव और गोहरनी जक्शन पर हाईमास्ट लाइटों को चालू करने के निर्देश, Shamli Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShamli NewsDM Directs Immediate Connection of High Mast Lights for Road Safety

बधेव और गोहरनी जक्शन पर हाईमास्ट लाइटों को चालू करने के निर्देश

Shamli News - सड़क सुरक्षा पर आयोजित बैठक में डीएम अरविन्द कुमार चौहान ने बिजली विभाग को बधेव और गोहरनी जंक्शन पर हाईमास्ट लाइटें तुरंत चालू करने के निर्देश दिए। उन्होंने ब्लैक स्पॉट और स्पीड ब्रेकर पर संकेतक लगाने...

Newswrap हिन्दुस्तान, शामलीThu, 15 May 2025 12:15 AM
share Share
Follow Us on
बधेव और गोहरनी जक्शन पर हाईमास्ट लाइटों को चालू करने के निर्देश

सड़क सुरक्षा के तहत आयोजित बैठक में डीएम ने बधेव और गोहरनी जक्शन पर हाईमास्ट लाइटों के कनेक्शन कर तुरंत चालू करने के निर्देश बिजली विभाग के अफसरों को दिए। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक स्पॉट, स्पीड़ ब्रेकर पर संकेतक लगाने के निर्देश दिए है। डीएम अरविन्द कुमार चौहान की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई।आयोजित बैठक में डीएम ने अधिकारियों से सड़क सुरक्षा की दृष्टि से एजेंडा बिंदु के अनुसार समीक्षा करते हुए उचित दिशा निर्देश देते हुए सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ब्लैक स्पॉट, स्पीड ब्रेकर,व संकेतक लगाने के निर्देश के साथ ही जहां पर भी अधिक रोड एक्सीडेंट होते हैं उन स्थानों को पर विशेष रूप से सुधारात्मक कार्यवाही के निर्देश दिए साथ ही अतिक्रमण पर भी कार्यवाही के निर्देश दिए।

बैठक में संबंधित अधिकारी द्वारा जो भी कार्य कराये गये है उसके बारे में अवगत कराया गया कि कुछ ब्लैक स्पॉट की रोड सेफ्टी ऑडिट रिपोर्ट एन.एच.ए.आई.से प्राप्त हो गई है जिसके अनुसार कार्य कराने हेतु डीएम ने निर्देशित किया। बैठक में डीएम ने बधेव जंक्शन, गोहरनी जंक्शन पर हाई मास्क लाईट जो लगी है उसके तत्काल कनेक्शन के लिए विद्युत विभाग के अधिकारियों को कठोर निर्देश दिए। बैठक में बैठक में डीएम ने समीक्षा करते हुए मानक के अनुसार यातायात के नियमों का पालन न करने वालों पर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए। बैठक में सीडीओ ने विनय कुमार तिवारी, सभी एसडीएम सहित राज कुमार, अधिशासी अभियंता प्रांतीय खण्ड लोक निर्माण विभाग के साहयक अभियंता दीपेंद्र जायसवाल, एआरटीओ शामली रोहित राजपूत, यातायात सहित समस्त संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहें।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।