Successful Conclusion of Summer Acting Workshop with Matoshree Play in Shahjahanpur अभिनय कार्यशाला का नाटक मातोश्री के मंचन के साथ समापन, Shahjahnpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsShahjahnpur NewsSuccessful Conclusion of Summer Acting Workshop with Matoshree Play in Shahjahanpur

अभिनय कार्यशाला का नाटक मातोश्री के मंचन के साथ समापन

Shahjahnpur News - शाहजहांपुर में 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिनय कार्यशाला का समापन 28 अप्रैल को नाटक 'मातोश्री' के मंचन से हुआ। कार्यक्रम में नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। नाटक में कई...

Newswrap हिन्दुस्तान, शाहजहांपुरWed, 30 April 2025 03:34 AM
share Share
Follow Us on
अभिनय कार्यशाला का नाटक मातोश्री के मंचन के साथ समापन

शाहजहांपुर, संवाददाता। भारतेन्दु नाट्य अकादमी लखनऊ एवं मंथन आर्ट्स सोसायटी शाहजहांपुर के संयुक्त तत्वावधान में चल रही 30 दिवसीय ग्रीष्मकालीन अभिनय कार्यशाला का समापन 28 अप्रैल को गांधी भवन सभागार में सुमित्रा महाजन द्वारा लिखित नाटक मातोश्री के मंचन से हुआ। कार्यक्रम के मुख्यातिथि नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, अपर नगर आयुक्त एस के सिंह, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पांडेय ने संयुक्त रूप से नारियल फोड़कर व दीप जलाया। नाटक में मंच पर ऐश्वर्य कृष्ण मिश्र ने मल्हार राव होलकर, अंशू साहू ने अहिल्याबाई होलकर व अनंत फंदी के किरदार में राजेश भारती ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वहीं अरशद आज़ाद ने गंगोबा तात्या के किरदार को बेहतर ढंग से प्रस्तुत किया। प्रियंका रंजन ने गौतमाबाई, मोहित कनौजिया ने तुकोजी राव होलकर, यश त्रिपाठी ने हरबा, निर्देश भटनागर ने मंजुले, प्रत्यूश अजय बाजपेई ने सगुण, उत्कर्ष सक्सेना ने खण्डेराव होलकर, समृद्धि सक्सेना ने छोटी अहिल्या, यशदेव शर्मा ने सूत्रधार का प्रभावी अभिनय किया।

मंच के कार्यों में सोनू सक्सेना ने दृश्यबंध निर्माण, शंकर लाल ने प्रकाश परिकल्पना, सुनील कुमार गुप्ता ने मुख सज्जा के अतिरिक्त पारस दीक्षित, देवेन्द्र पाल, मोहित वाजपेयी, समन खान, अंकित अवस्थी, अनमोल सिंह ने अपने अपने कार्यों से दर्शकों का दिल जीत लिया। जीजाबाई का पार्श्व स्वर प्रख्यात फ़िल्म/टीवी अभिनेत्री मीना नैथानी व मुक्ता का पार्श्व स्वर बीएनए की पूर्व छात्रा नैन्सी सेठ द्वारा दिया गया। नाटक के कलाकारों को मुख्य अतिथि नगर आयुक्त बिपिन कुमार मिश्र, डा. जसमीत साहनी, पार्षद विपिन सिंह यादव द्वारा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। अहिल्याबाई यूथ ब्रिगेड की तरफ़ से नाट्य निर्देशक शिवा सक्सेना को अहिल्याबाई होलकर का चित्र उपहार स्वरूप प्रदेश अध्यक्ष द्वारा भेंट किया गया। नाटक में मुख्य रूप से माननीय पार्षद रूपेश वर्मा, विपिन सिंह यादव, वरिष्ठ कोषाधिकारी अमरेश बहादुर पाल, सहायक आयुक्त खाद्य, चमन शर्मा, कृष्ण कुमार, शमीम आज़ाद, संजय राठौर, मनीष गुप्ता, नितेश गुप्ता, जितिन गुप्ता इत्यादि उपस्थित रहे। दर्शकों ने नाटक मंचन की भूरि भूरि प्रशंसा की। नाटक का संचालन कवि डा. इन्दु अजनबी ने किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।