Cyber Fraud of 2 08 Crore Involves Minister s Company Two More Arrested कैबिनेट मंत्री नंदी की कंपनी से ठगी करने में दो और गिरफ्तार, Prayagraj Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsPrayagraj NewsCyber Fraud of 2 08 Crore Involves Minister s Company Two More Arrested

कैबिनेट मंत्री नंदी की कंपनी से ठगी करने में दो और गिरफ्तार

Prayagraj News - उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में दो अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने साइबर ठगों के कहने पर अपने बैंक खाते की जानकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, प्रयागराजTue, 29 April 2025 09:18 PM
share Share
Follow Us on
कैबिनेट मंत्री नंदी की कंपनी से ठगी करने में दो और गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी की कंपनी से 2.08 करोड़ रुपये की साइबर ठगी में दो अन्य आरोपी भी पुलिस के हत्थे चढ़े। आरोपियों में एक महिला भी शामिल हैं। इन दोनों के बैंक खाते में ठगी के रुपये भेजे गए थे। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रुपये निकालते हुए दोनों आरोपियों की पहचान हुई थी। साइबर पुलिस साइबर ठगी मामले में पहले भी पांच आरोपियों को जेल भेज चुकी है। साइबर थाना प्रभारी राजीव तिवारी ने बताया कि 13 नवंबर को मंत्री नंदगोपाल गुप्ता नंदी के बेटे की फोटो लगी अज्ञात नंबर से कंपनी के अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव को वाट्सएप मैसेज भेजा गया था। साथ ही बड़ी बिजनेस डील का हवाला देते हुए तीन अलग-अलग बैंक खातों में 2.08 करोड़ रुपये मंगवाया गया था। साइबर ठगी की जानकारी होने पर अकाउंटेंट रितेश श्रीवास्तव ने मुकदमा दर्ज कराया था। साइबर पुलिस ने बीते 24 नवंबर 2024 को साइबर ठगी करने वाले पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। वहीं, मंगलवार को गवाले धर्मेश संजय निवासी ग्राम साकडी निजामपुर भाम्बेर थाना निजामपुर महाराष्ट्र व हालपता सिंघनपुर तरणकुंज थाना सिंघनपुर सूरत गुजरात और अनिमा देवी निवासी बाहरी धवलपुरा पंचित अखाडा के पीछे थाना बाईपास पटना बिहार को गिरफ्तार किया। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वे साइबर ठगों से जुड़े हैं। साइबर ठगों के कहने पर ही अपना बैंक खाता खुलवाकर उसकी जानकारी दी गई थी। साइबर ठग रुपये बैंक खाते में ट्रांसफर करवाते थे। इसके बाद एटीएम व चेकबुक के माध्यम से रुपये निकालकर साइबर ठगों को दे देते थे। इस काम के बदले में कुछ रुपये कमीशन के तौर पर मिल जाता था।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।