Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़police arrested sp leader manish jagan agarwal at midnight security increased at akhilesh yadav s house and sp office

सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल देर रात गिरफ्तार, अखिलेश यादव के घर और सपा दफ्तर पर बढ़ी सुरक्षा

  • लखनऊ पुलिस ने मनीष की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार किया गया है। उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 12:04 PM
share Share
Follow Us on
सपा नेता मनीष जगन अग्रवाल देर रात गिरफ्तार, अखिलेश यादव के घर और सपा दफ्तर पर बढ़ी सुरक्षा

Samajwadi Party News: समाजवादी पार्टी व्‍यापार सभा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और सोशल मीडिया इंचार्ज मनीष जगन अग्रवाल को देर रात लखनऊ पुलिस ने उनके घर से गिरफ्तार कर लिया। समाजवादी पार्टी ने उनकी गिरफ्तारी की जानकारी सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर शेयर करते हुए आरोप लगाए हैं। उधर, समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष अखिलेश यादव के घर और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई। इस बीच लखनऊ पुलिस ने मनीष की गिरफ्तारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक पोस्ट के माध्यम से समाज में लगातार नकारात्मकता, अशांति और हिंसा उत्पन्न करने की प्रबल संभावना के निवारणार्थ मनीष जगन अग्रवाल को गिरफ्तार कर उनके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई है।

बता दें कि मनीष जगन अग्रवाल को पहले भी गिरफ्तार किया गया। तब उनकी गिरफ्तारी पर अखिलेश यादव पुलिस मुख्‍यालय पहुंच गए थे। समाजवादी पार्टी ने चेतावनी देते हुए कहा है कि यदि मनीष या उनके परिवार को कोई नुकसान पहुंचा तो इसकी जिम्‍मेदार लखनऊ पुलिस होगी।

ये भी पढ़ें:अयोध्या में भीड़ नया इतिहास रचने को बेताब, दर्शन मार्ग ठसाठस भरे

समाजवादी पार्टी के एक्‍स हैंडल पर एक पोस्‍ट में कहा गया है कि व्यापार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को लखनऊ पुलिस जबरन उनके आवास से ले गई है। वह उच्च रक्तचाप के मरीज हैं और उनकी पत्नी भी गर्भवती हैं। अगर मनीष जगन या उनके परिवार को कोई नुकसान होता है तो इसकी जिम्मेदार लखनऊ पुलिस की होगी।

अखिलेश करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस

इस बीच पता चला है कि समाजवादी पार्टी के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष और पूर्व मुख्‍यमंत्री अखिलेश यादव शनिवार दोपहर में प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं। बताया जा रहा कि अखिलेश यादव की प्रेस कांफ्रेंस से पहले या बाद में समाजवादी पार्टी कार्यकर्ता प्रदर्शन कर सकते हैं। इसी वजह से एहतियातन सपा मुखिया के घर और समाजवादी पार्टी कार्यालय पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। वहां अतिरिक्‍त पुलिस की तैनाती की गई है।

ये भी पढ़ें:प्रयागराज हाईवे पर हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 की मौत

2023 में भी हुई थी मनीष की गिरफ्तारी

सपा नेता मनीष जगन की गिरफ्तारी 2023 की शुरुआत में भी हुई थी। तब उनके समर्थन में सपा प्रमुख अखिलेश यादव खुद पुलिस मुख्‍यालय पहुंच गए थे। अखिलेश ने यूपी पुलिस पर कई आरोप लगाए थे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें