Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़major accident on prayagraj mirzapur national highway deaths injured in collision between bolero and bus

प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 लोगों की मौत

  • छत्तीसगढ़ से महाकुंभ के लिए श्रद्धालुओं को ले जा रही कार और बस की टक्कर में दस लोगों की मौत हो गई। यह एक्‍सीडेंट थाना मेजा अंतर्गत प्रयागराज-मिर्जापुर हाईवे पर शुक्रवार रात करीब आधी रात को हुआ। शवों को पोस्टमार्टम के लिए स्वरूप रानी मेडिकल अस्पताल ले जाया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSat, 15 Feb 2025 08:47 AM
share Share
Follow Us on
प्रयागराज हाईवे पर भीषण हादसा, महाकुंभ से लौट रही कार ने बस में मारी टक्कर; 10 लोगों की मौत

Major accident on Prayagraj-Mirzapur highway: प्रयागराज-मिर्जापुर हाइवे पर देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। छत्‍तीसगढ़ से संगम स्‍नान के लिए महाकुंभ जा रहे श्रद्धालुओं से भरी एक बोलेरो सामने से आ रही बस से टकरा गई। हादसे में बोलेरो के परखच्‍चे उड़ गए। बोलेरो में सवार 10 लोगों की मौत हो गई। जबकि बस में सवार लोग भी घायल हुए हैं। कुल 19 लोग घायल हैं। हादसे के बाद वहां चीख-पुकार मच गई। भीषण हादसे की आवाज से आस-पास के लोग मौके पर जमा हो गए। लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकाला। घायलों को आनन-फानन में नजदीकी अस्‍पताल ले जाया गया।

ये भी पढ़ें:LIVE: नो व्हीकल जोन बना महाकुंभ मेला क्षेत्र, श्रद्धालुओं के लिए चलेगी वंदे भारत

हादसा, प्रयागराज-मिर्जापुर नेशनल हाइवे पर प्रयागराज के मेजा थाना क्षेत्र में हुई। छत्‍तीसगढ़ से श्रद्धालुओं का एक दल बोलेरो से संगम स्‍नान के लिए प्रयागराज महाकुंभ जा रहा था जबकि बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी। दुर्घटना में बोलेरो सवार सभी लोगों की मौत हो गई। जबकि घायलों में बस में सवार लोग भी शामिल हैं। मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। मृतकों की शिनाख्त करके उनके परिजनों को इसकी सूचना दी जा रही है। सभी मृतक कोरबा के रहने वाले बताए गए हैं। वहीं, घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है। कहा जा रहा है कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। संभावना जताई जा रही है कि ड्राइवर को रात में नींद की झपकी आई जिस कारण तेज रफ्तार गाड़ी अनियंत्रित हो गई। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच के बाद अन्य जानकारी दी जाएगी।

ये भी पढ़ें:UP Weather: यूपी में फिर बदला मौसम, आज थमेगा तेज हवाओं का सिलसिला; चढ़ेगा पारा

सीएम योगी ने जताया दुख, अधिकारियों को इलाज के इंतजाम करने का आदेश

सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दुर्घटना पर दुख जताया है। उन्‍होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त की। उन्होंने अधिकारियों को तत्काल मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने के निर्देश दिए और जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों का समुचित उपचार करने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की भी कामना की है।

क्‍या बोली पुलिस

प्रयागराज के यमुनानगर के डीसीपी विवेक चंद्र यादव ने बताया कि मारे गए लोगों के परिवारीजनों को सूचना दी जा रही है। ज्‍यादातर घायलों को मामूली चोटें आई थीं। फर्स्‍ट एड के बाद कई लोग अपने घरों को लौट गए हैं।

सीएमओ बोले

मुख्‍य चिकित्‍साधिकारी (सीएमओ) ए.के. तिवारी ने एएनआई को बताया कि इस हादसे में बोलेरो में बैठे सभी लोगों की मृत्यु हो गई है। सभी पीड़ित छत्तीसगढ़ से प्रयागराज आ रहे थे और बस प्रयागराज से रायगढ़ जा रही थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें