मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने जीती एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट प्रतियोगिता
Moradabad News - मुरादाबाद में आयोजित एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट प्रतियोगिता का समापन हुआ। मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने विजेता बनकर शिरडी साईं पब्लिक स्कूल को हराया। प्रतियोगिता में दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेले गए, जिसमें...

मुरादाबाद। मॉडर्न पब्लिक स्कूल में आयोजित एमपीएस हॉट वेदर क्रिकेट प्रतियोगिता का बुधवार को समापन किया गया। जिसमें मॉडर्न पब्लिक स्कूल की टीम विजेता बनी व शिरडी साईं पब्लिक स्कूल उपविजेता रहीं। प्रतियोगिता के आखिरी दिन बुधवार को दो सेमीफाइनल और एक फाइनल मैच खेले गए। पहला सेमीफाइनल मैच में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने 180 रनों बनाकर बोनी एनी की टीम को हराया। वहीं दूसरे सेमीफाइनल मैच में शिरडी साईं ने 127 रन बनाए। जबकि श्री सत्य साईं टीम ने बिना पारी खेले बाहर हो गई। वहीं फाइनल मैच में मॉडर्न पब्लिक स्कूल ने 106 रन बनाकर शिरडी साईं पब्लिक स्कूल को हराकर जीत दर्ज की।
प्रधानाचार्य शकील अहमद और कॉर्डिनेटर सुशील कुमार ने विजेता टीम व उपविजेता टीम को सम्मानित किया। निर्णायक मंडल में अभिमन्यु, विशाल त्यागी, लवी पाल रहे। इस अवसर पर खेल प्रशिक्षक शाहवेज अली, कोच नासिर हुसैन, यश अग्रवाल, विक्रम सिंह आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।