Meerut murder case Muskan and her lover Sahil want to come out of jail are asking for bail मेरठ हत्याकांड: जेल से बाहर आना चाहते हैं मुस्कान और प्रेमी साहिल, मांग रहे जमानत, Uttar-pradesh Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUP NewsMeerut murder case Muskan and her lover Sahil want to come out of jail are asking for bail

मेरठ हत्याकांड: जेल से बाहर आना चाहते हैं मुस्कान और प्रेमी साहिल, मांग रहे जमानत

सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल जेल से बाहर आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों ने जमानत के प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को दोनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई।

Dinesh Rathour हिन्दुस्तान, मेरठ, कार्यालय संवाददाताTue, 29 April 2025 10:58 PM
share Share
Follow Us on
मेरठ हत्याकांड: जेल से बाहर आना चाहते हैं मुस्कान और प्रेमी साहिल, मांग रहे जमानत

सौरभ हत्याकांड में आरोपी मुस्कान और साहिल जेल से बाहर आना चाहते हैं। इसके लिए दोनों ने जमानत के प्रयास तेज कर दिए हैं। सोमवार को दोनों की वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए कोर्ट में पेशी हुई। कोर्ट ने अब अगली सुनवाई की तिथि 9 मई निर्धारित की है। मुस्कान-साहिल ने जेल अधीक्षक से मिलने का समय भी मांगा है। ब्रह्मपुरी के इंदिरा नगर में सौरभ राजपूत की उसकी पत्नी मुस्कान ने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर हत्या कर दी थी। दोनों ने सौरभ के शव के चार टुकड़े कर उसे नीले ड्रम में डालकर सीमेंट और डस्ट का घोल भर दिया।

पुलिस ने मुस्कान और साहिल को गिरफ्तार कर 19 मार्च को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया। नशा मुक्ति केंद्र में दोनों का उपचार हुआ और 10 दिन बाद बैरक में ट्रांसफर कर दिया। इस बीच मुस्कान के गर्भवती होने की पुष्टि हुई। अब मुस्कान और साहिल जेल से बाहर आने की योजना बना रहे हैं। अपने सरकारी वकील रेखा जैन के जरिए उन्होंने जमानत प्रक्रिया शुरू करा दी है। जेल सूत्रों की मानें तो 24 अप्रैल को रेखा जैन ने अर्जी दाखिल की थी, जिस पर सोमवार 28 अप्रैल को वीडियो कान्फ्रेंसिंग से सुनवाई हुई। करीब डेढ़ मिनट दोनों कोर्ट के समक्ष रहे और अगली तिथि 9 मई निर्धारित कर दी गई।

टकटकी लगाए देखते रहे

स्वास्थ्य के लिहाज से मुस्कान व साहिल सामान्य हैं। सोमवार को जब दोनों को कोर्ट में पेश करने को वीसी रूम में लाया गया तो दोनों टकटकी लगाए एक दूसरे को देखते रहे। उन्होंने बात करने की कोशिश की लेकिन स्टाफ ने फटकार दिया।

जेल अधीक्षक से आज मिलेंगे

जमानत की इच्छा जाहिर कर चुके मुस्कान और साहिल कानूनी दावपेच खोजने लगे हैं। आज वरिष्ठ जेल अधीक्षक डा. वीरेश राज शर्मा से मिलने का समय भी लिया है जो मंजूर हो चुका है।

वरिष्ठ जेल अधीक्षक डॉ. वीरेश राज शर्मा ने बताया, मुलाकात की सामान्य प्रक्रिया है। बंदी इच्छा जाहिर करते हैं और अनुमति लेते हैं। मुस्कान-साहिल ने भी आज मिलने का समय मांगा है। कोर्ट में पेश होने की बात है तो वह सोमवार को हो चुकी है। अब अगली तारीख 9 मई लगी है।