Thieves Steal Valuables Worth Lakhs from Locked House in GT Road ताला तोड़ सात लाख रुपये के आभूषण चुराए, Mainpuri Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsMainpuri NewsThieves Steal Valuables Worth Lakhs from Locked House in GT Road

ताला तोड़ सात लाख रुपये के आभूषण चुराए

Mainpuri News - बेवर। कस्बा के जीटी रोड स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने सोमवार रात लाखों रुपये की चोरी कर ली।

Newswrap हिन्दुस्तान, मैनपुरीTue, 29 April 2025 07:02 PM
share Share
Follow Us on
ताला तोड़ सात लाख रुपये के आभूषण चुराए

कस्बा के जीटी रोड स्थित एक बंद मकान का ताला तोड़ चोरों ने सोमवार रात लाखों रुपये की चोरी कर ली। घटना की तहरीर पीड़ित ने थाना पर दी है। मकान मालिक परिवार सहित अपने गांव में गए हुए थे। पीड़ित ने 7 लाख रुपए के आभूषण व 30 हजार की नकदी चोरी की बात कही है। मंगलवार को तहरीर देते हुए अभय प्रताप सिंह उर्फ बंटी पुत्र राजेंद्र सिंह तोमर निवासी मोहल्ला प्रेमनगर ने बताया कि सोमवार को परिजन अपने गांव कौवाटांडा गए थे। रात में चोरों ने घर में घुसकर अलमारी व बक्से का ताला तोड़ 2 सोने की चैन, 7 साने की अंगूठी, 1 झुमकी, चांदी की पाजेब, 4 सोने के कंगन व 4 गड्डी पचास की करंसी चोरी कर लिए। बताया कि रात में आहट होने पर पड़ोसी ने छत पर जाककर देखा तो 2 चोर बक्सा उठाकर ले जा रहे थे। जिन्होंने घर से कुछ मीटर दूरी पर बक्सा फेंक दिया। सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने चोरों का पीछा किया, लेकिन चोर भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।