Fearless Thieves Steal Jewelry and Cash from Sleeping Family in Sadpur Village परिवार गहरी नींद मे सोया, चोर खंगाल ले गए घर, Saharanpur Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsSaharanpur NewsFearless Thieves Steal Jewelry and Cash from Sleeping Family in Sadpur Village

परिवार गहरी नींद मे सोया, चोर खंगाल ले गए घर

Saharanpur News - सोमवार रात सादपुर गांव में चोर एक परिवार के घर में घुस गए और सोते समय लाखों रुपये के आभूषण और नगद चोरी कर लिए। परिवार को सुबह घटना का पता चला जब वे जागे और सामान बिखरा हुआ पाया। पुलिस ने मामला दर्ज कर...

Newswrap हिन्दुस्तान, सहारनपुरWed, 30 April 2025 01:27 AM
share Share
Follow Us on
परिवार गहरी नींद मे सोया, चोर खंगाल ले गए घर

सोमवार रात गांव सादपुर में बेखौफ चोर नींद में सो रहे परिवार का घर खंगाल कर लाखों रुपये आभूषण व नगदी चोरी कर ले गए। सुबह सूचना पर पहुंची पुलिस नें घटना का निरीक्षण किया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। गांव सादपुर निवासी अमित त्यागी पुत्र बिजेंद्र सोमवार रात अपने परिवार के साथ सोया था। इसी दौरान चोर उसके घर में घुस गए। घर में रखे लाखों रुपये के आभूषण व 84 हजार की नगदी चोरी कर ले गए। परिजनों को घटना का सुबह पता चला जब वह नींद से जागे और कमरे में सामान बिखरा पाया। पीड़ित परिवार ने मामले की सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। पीड़ित अमित ने बताया किअलमारी मे रखा लाखों रुपये का एक सोने का सेट, छह अंगूठी, दो जोड़ी झुमके, एक चैन, मंगलसूत्र व 31 चांदी के सिक्के चोरी कर ले गए। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शूरू कर दी है। थानाध्यक्ष विनय कुमार शर्मा का कहना है कि मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।