एक राष्ट्र एक चुनाव से देश को होगा लाभ
Mainpuri News - भोगांव। नगर पंचायत कार्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया।

नगर पंचायत कार्यालय में एक राष्ट्र एक चुनाव के संबंध में बैठक का आयोजन किया गया। लोगों ने तख्तियां लेकर बाजार में लोगों को जागरूक किया। विधायक प्रतिनिधि अंकुर अग्निहोत्री ने कहा कि एक राष्ट्र एक चुनाव से कई लाभ होंगे। सबसे बड़ा तो यह कि इससे चुनावी खर्च बेहद कम हो जाएगा और बची राशि से विकास कार्य तेज गति से आगे बढ़ सकेंगे। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि कांग्रेस, सपा व बसपा के नेता लोगों को गुमराह कर रहे हैं। वर्तमान में देश की सरकार चाहती है कि एक देश में एक चुनाव हो। इस कारण सरकार ने योजना बनाई है कि कार्यकर्ता पार्टी के झंडे, बैनर के बिना लोगों के बीच जाएं और लोगों को एक राष्ट्र एक चुनाव के लाभ बताएं। चेयरमैन प्रतिनिधि आशीष तिवारी ने कहा कि विपक्ष की पार्टियों ने एक योजना बना रखी है कि सरकार जो निर्णय ले, उसका विरोध करना है। उन्हें इस बात से मतलब नहीं है कि सरकार के निर्णय जनता की भलाई के लिए होते हैं। पहले की सरकारों से मिलने वाले सौ रुपये में केवल 20 रुपये ही जनता तक पहुंच पाते थे, अब पूरी राशि लाभार्थी के बैंक खातों में पहुंचती है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।