Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahashivratri 2025 devotees from far and wide reach this temple interesting story of mahadev jharkhandi

बड़ी रोचक है महादेव झारखंडी मंदिर की कहानी, महाशिवरात्रि पर यहां दूर-दराज से पहुंचते हैं भक्‍त

  • लंबी कतारों में लोग देर रात तक भगवान शिव की अराधना के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहते हैं। इस मंदिर का नाम है महादेव झारखंडी। महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्‍या में दूर-दराज से भक्‍त, बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। वे यहां मेले का भी आनंद लेते हैं। इस मंदिर की कहानी बेहद रोचक और पुरानी है।

Ajay Singh लाइव हिन्दुस्तानSun, 23 Feb 2025 02:27 PM
share Share
Follow Us on
बड़ी रोचक है महादेव झारखंडी मंदिर की कहानी, महाशिवरात्रि पर यहां दूर-दराज से पहुंचते हैं भक्‍त

महाशिवरात्रि (Maha Shivratri) पर उत्‍तर प्रदेश के गोरखपुर के इस मंदिर में ब्रह्म मुहूर्त से ही 'हर-हर महादेव' और 'बम-बम भोले' के जयकारों के साथ जलाभिषेक, रुद्राभिषेक के लिए भक्‍तों की भारी भीड़ जुट जाती है। लंबी कतारों में लोग देर रात तक भगवान शिव की अराधना के लिए अपनी बारी का इंतजार कर रहते हैं। इस मंदिर का नाम है महादेव झारखंडी जहां महाशिवरात्रि पर बड़ी संख्‍या में दूर-दराज से भक्‍त, बाबा के दर्शन के लिए पहुंचते हैं। बाबा की पूजा-अर्चना के साथ ही श्रद्धालु मेले का भी आनंद लेते हैं। इस मंदिर की कहानी बेहद रोचक और पुरानी है।

बताते हैं जहां इस वक्‍त महादेव झारखंडी मंदिर है, सैकड़ों साल पहले वहां घना जंगल हुआ करता था। जंगल में तमाम लकड़हारे आते थे। एक बार एक लकड़हारा यहां पेड़ काट रहा था। इसी दौरान उसकी कुल्‍हाड़ी के पत्‍थर से टकराने की आवाज आई और खून की धारा बहने लगी। इसके बाद लकड़हारे में देखा तो वहां एक शिवलिंग था। लकड़हारा जितनी बार उस शिवलिंग को ऊपर लाने की कोशिश करता वो उतना ही नीचे धंसता जाता। लकड़हारे ने भागकर यह घटना कई अन्‍य लोगों को बताई। इसी दौरान इस इलाके के एक जमींदार को रात में सपना आया कि जंगल में भोलेनाथ प्रकट हुए हैं। इसके बाद जमींदार स्‍थानीय लोगों के साथ यहां पहुंचे और शिवलिंग को जमीन से ऊपर लाने की कोशिश करने लगे। जब आसपास के लोगों को पता चली तो वहां दूध का अभिषेक किया जाने लगा। दुग्‍धाभिषेक और पूजा-पाठ का सिलसिला चल पड़ा जो आज भी जारी है।

ये भी पढ़ें:महाशिवरात्रि से पहले महाकुंभ में रेला, प्रयागराज जाने वाले रास्तों पर भीषण जाम

महादेव झारखंडी मंदिर की प्रसिद्ध‍ि दूर-दूर तक है। महाशिवरात्रि के अलावा सावन और हर मौसम में यहां शिव भक्‍तों की भीड़ होती है। भगवान शिव के दर्शन के लिए यहां भक्‍तों की भारी भीड़ जुटती है। भक्‍तों का मानना है कि यहां की गई हर मुराद पूरी होती है।

ये भी पढ़ें:UP Weather: महाशिवरात्रि के बाद फिर बदलेगा मौसम, आ रहा है नया पश्चिमी विक्षोभ

सांसद रविकिशन ने लिया तैयारियों का जायजा

महाशिवरात्रि को लेकर तैयारियां जोरशोर से जारी हैं। इस बीच शनिवार को गोरखपुर के सांसद रविकिशन ने मौके पर पहुंचकर तैयारियों का जायजा लिया। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने इसकी जानकारी देते हुए बताया- 'गोरखपुर के प्राचीन झारखंडी महादेव मंदिर में जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ बैठक में सम्मिलित हुआ। जहां आगामी 26 फरवरी को महाशिवरात्रि महापर्व के सुव्यवस्थित आयोजन एवं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। भक्तों की सुविधा, मंदिर परिसर की व्यवस्था, यातायात प्रबंधन एवं अन्य आवश्यक तैयारियों पर विशेष ध्यान दिया गया।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें