Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahakumbh stampede vehicles going to Prayagraj are being stopped at various places in Amethi all school close

महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमेठी में जगह-जगह रोकी जा रहीं प्रयागराज जाने वाली गाड़ियां, 12वीं तक सभी स्कूल बंद

  • महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमेठी में प्रयागराज जाने वाली गाड़ियां जगह-जगह रोकी जा रही हैं। अयोध्या और सुल्तानपुर की ओर से आने वाली भारी भीड़ को रामगंज बाजार में रोक दिया जा रहा है। वहीं कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 12:13 PM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भगदड़ के बाद अमेठी में जगह-जगह रोकी जा रहीं प्रयागराज जाने वाली गाड़ियां, 12वीं तक सभी स्कूल बंद

मौनी अमावस्या पर्व के लिए अमेठी से प्रयागराज की ओर भक्तों की भारी भीड़ सुबह से ही निकलने लगीं। वहीं प्रयागराज महाकुंभ में भगदड़ के बाद यात्री भी सशंकित हैं। गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर सुबह से ही यात्रियों की भारी भीड़ नजर आ रही थी। कई यात्रियों ने रेलवे स्टेशन पर टिकट वापस कर दिए। वहीं दूसरी ओर अयोध्या और सुल्तानपुर की ओर से आने वाली भारी भीड़ को रामगंज बाजार में रोक दिया जा रहा है। गौरीगंज से प्रतापगढ़़ होकर प्रयागराज जाने वाली भीड़ को सहजीपुर के पास प्रशासन द्वारा रोका जा रहा है। भीड़ प्रबंधन को देखते हुए जिला विद्यालय निरीक्षक ने जिला प्रशासन के आदेश पर कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया है।

गौरीगंज रेलवे स्टेशन पर मौनी अमावस्या पर्व पर स्नान के लिए जाने वाले यात्रियों की भीड़ इकट्ठा है। लेकिन प्रयागराज के लिए कोई ट्रेन ना होने के चलते यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। प्रतापगढ़ तक का टिकट लेकर स्नानार्थी प्रयागराज जाने को तैयार हैं। यात्रियों में महिलाएं बच्चे बुजुर्ग व युवा सभी शामिल हैं। रेलवे स्टेशन के बाहर सुरक्षा के लिए पुलिस की दो टीम लगाई गई है। हालांकि गौरीगंज रेलवे स्टेशन प्रशासन की लापरवाही साफ दिखाई पड़ रही है। ट्रेनों के आवागमन के बारे में रेल यात्रियों को कोई सूचना नहीं दी जा रही है। रेलयात्री दर-दर भटक रहे हैं। स्टेशन पर गाड़ियों का इंतजार कर रहे यात्रियों के लिए प्रतीक्षालय नहीं है। उसमें ताला लटक रहा है। पीने के शुद्ध पानी तक का इंतजाम नहीं है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का सैलाब,अब तक 3.96 करोड़ लगा चुके डुबकी
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में भगदड़ पर अखिलेश यादव का पहला रिएक्शन, सरकार को घेरा, ये अपील भी की

संगम स्नान के लिए जा रहे जामों के भोएं गांव निवासी दिनेश प्रताप सिंह तथा धूत का पुरवा गौरीगंज निवासी श्यामा देवी तथा दयालापुर के राधेश्याम ने बताया कि सुबह से स्टेशन पर गाड़ी के इंतजार में बैठे हैं। ट्रेन के बारे में कोई कुछ बता नहीं रहा है। प्रतापगढ़ तक का टिकट लेकर जा रहे हैं। आगे का देखा जाएगा। वहीं पूरबगांव निवासी राकेश यादव ने बताया कि प्रयागराज में भीड़ की सूचना मिलने के चलते टिकट वापस कर रहे हैं। बाद में स्नान के लिए जायेंगे।

ये भी पढ़ें:प्रशासन का दोष नहीं, भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने कहा- संगम जाने से बचें

सुल्तानपुर से प्रयागराज को जाने वाले राजमार्ग पर 8 किलोमीटर का दायरा जिले की सीमा में भी पड़ता है। वहां पर 24 घंटे प्रशासनिक अधिकारियों और पुलिस कर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। सुबह वाहनों की भारी आवाज ही देखते हुए रामगंज बाजार के पास वाहनों को रोक दिया जा रहा है। जहां यात्रियों को ठहरने के लिए दो स्कूलों को भी आरक्षित किया गया है। इसके साथ ही मोबाइल टॉयलेट और वॉटर टैंकर भी लगाए गए हैं। दूसरी ओर गौरीगंज से प्रतापगढ़ होते हुए प्रयागराज जाने वाली सड़क पर इधर से जाने वाले यात्रियों को सहजीपुर के पास रोक दिया जा रहा है। रोडवेज से जाने वाली बसों के बेड़े को भी सहजीपुर के पास रोका गया है।

डीआईओएस राजेश द्विवेदी ने बताया कि मौनी अमावस्या में श्रद्धालुओं के आवागमन के प्रबंधन के दृष्टिगत कक्षा 1 से 12 तक के समस्त बोर्ड(बेसिक शिक्षा परिषद, से संचालित समस्त विद्यालय ,यू पी बोर्ड,सीबीएसई,आईसीएसई,संस्कृत बोर्ड,मदरसा एवं अन्य मान्य बोर्ड) के सभी विद्यालय बंद रहेंगे। सभी प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया जाता है कि इसका कड़ाई से अनुपालन सुनिश्चित किया जाये।

ये भी पढ़ें:संगम नोज पर भगदड़ कैसे हुई? महाकुंभ मेला की ओएसडी आकांक्षा राणा ने बताया
ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया, क्या हुआ था संगम नोज पर
अगला लेखऐप पर पढ़ें