Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़mahakumbh stampede there is a huge crowd of devotees at prayagraj Sangam till now 3.96 crore people taken a dip

महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 3.96 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी

  • महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है। श्रद्धालुओं का आना जारी है। बुधवार को मौनी अमावस्या के अवसर पर सुबह 10 बजे तक 3.96 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तानWed, 29 Jan 2025 11:09 AM
share Share
Follow Us on
महाकुंभ में भगदड़ के बाद भी संगम तट पर श्रद्धालुओं का सैलाब, अब तक 3.96 करोड़ लोग लगा चुके डुबकी

महाकुंभ मेले में भगदड़ जैसी घटना होने के बावजूद श्रद्धालुओं का आना जारी है। हालात काबू कर लिया गया है। मेला प्रशासन के मुताबिक, बुधवार को मौनी अमावस्या के शुभ अवसर पर सुबह 10 बजे तक 3.96 करोड़ लोगों ने गंगा और संगम में आस्था की डुबकी लगाई।मेला प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, मौनी अमावस्या पर सुबह आठ बजे तक 10 लाख से अधिक कल्पवासियों समेत कुल 3.96 करोड़ श्रद्धालुओं ने गंगा और संगम में स्नान किया।

मेला प्रशासन के मुताबिक, 13 जनवरी को शुरू हुए महाकुंभ मेले में अभी तक 19.94 करोड़ श्रद्धालु स्नान कर चुके हैं। एक अधिकारी ने बताया कि मेला क्षेत्र में भारी संख्या में लोगों का आना जारी है और जिला प्रशासन ने भीड़ नियंत्रण के लिए चंद्रशेखर आजाद पार्क का गेट भी खोल दिया है ताकि लोग सड़क के बजाय पार्क में बैठें।

बुधवार को तड़के संगम नोज पर भगदड़ जैसी स्थिति बनने से कई लोग घायल हो जिन्हें मेला क्षेत्र में बने अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मेला अधिकारी की विशेष कार्याधिकारी आकांक्षा राणा ने बताया कि संगम नोज पर बैरियर टूटने से भगदड़ जैसी स्थिति बन गई जिसमें कुछ लोग घायल हुए हैं। उन्होंने कहा कि घायलों का इलाज किया जा रहा है और किसी की भी हालत गंभीर नहीं है।

ये भी पढ़ें:महाकुंभ में कैसे मची भगदड़? चश्मदीदों ने बताया, क्या हुआ था संगम नोज पर
ये भी पढ़ें:प्रशासन का दोष नहीं, भगदड़ के बाद अखाड़ा परिषद ने कहा- संगम जाने से बचें

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी बुधवार को एक अपील जारी की, जिसमें लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने का आग्रह किया गया। मौनी अमावस्या पर प्रयागराज महाकुंभ में संगम नोज पर भगदड़ मचने की घटना के बीच मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और अन्य संतों ने श्रद्धालुओं से आत्म अनुशासन बनाए रखने और अपने नजदीकी घाट पर ही स्नान करने की अपील की है।

महाकुंभ में भगदड़ की घटना के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने योगी से की बात

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को तड़के महाकुंभ के दौरान हुई भगदड़ की घटना के बाद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से बात की और उन्हें तत्काल सभी सहायता उपाय करने को कहा। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री कुंभ के हालात पर लगातार नजर बनाए हुए हैं और राज्य सरकार के संपर्क में हैं। स्थिति को सामान्य बनाने तथा राहत के लिए निर्देश दे रहे हैं।

ये भी पढ़ें:LIVE: महाकुंभ भगदड़ के बाद हालात काबू, अब तक 3.61 करोड़ ने लगाई संगम में डुबकी
अगला लेखऐप पर पढ़ें