Municipal Corporation Removes Illegal Encroachments in Lucknow After Hindustan News Report लोकबंधु अस्पताल चौराहे से अतिक्रमण हटा, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsMunicipal Corporation Removes Illegal Encroachments in Lucknow After Hindustan News Report

लोकबंधु अस्पताल चौराहे से अतिक्रमण हटा

Lucknow News - हिंदुस्तान की खबर के प्रभाव से, नगर निगम ने 30 अप्रैल को प्रकाशित अतिक्रमण संबंधी खबर के बाद, लोकबंधु अस्पताल चौराहे से अवैध कब्जे हटा दिए। इस कार्रवाई में ठेले, अस्थायी ढांचे और फुटपाथ पर फैले सामान...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 30 April 2025 10:13 PM
share Share
Follow Us on
लोकबंधु अस्पताल चौराहे से अतिक्रमण हटा

हिंदुस्तान की खबर का एक बार फिर असर दिखा है। 30 अप्रैल के अंक में लोकबंधु अस्पताल चौराहे के पास से अतिक्रमण से संबंधित खबर प्रकाशित होने के बाद नगर निगम ने बुधवार को यहां से अवैध कब्जे हटा दिये। लखनऊ विकास प्राधिकरण इस चौराहे का सुंदरीकरण कर रहा है, लेकिन इसके पास ही अतिक्रमण था। नगर निगम के जोनल अधिकारी अजीत राय अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की। इस दौरान सड़क किनारे लगे ठेले, अस्थायी ढांचे और फुटपाथ पर फैलाया गया सामान हटाया गया। अब पूरा चौराहा अतिक्रमण मुक्त हो गया है, जिससे सुंदरीकरण कार्यों को तेजी से आगे बढ़ाया जा सकेगा।

ठेले, होटल वालों का सामान जब्त कर लिया गया है। ------ एलडीए के अपर सचिव भी टीम के साथ पहुंचे लखनऊ विकास प्राधिकरण के अधिकारी भी सक्रिय दिखे। एलडीए के अपर सचिव ज्ञानेंद्र वर्मा, अधिशासी अभियंता अजय गोयल इंजीनियरिंग टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने न सिर्फ अतिक्रमण हटाने की प्रक्रिया का निरीक्षण किया, बल्कि सुंदरीकरण कार्यों की प्रगति की भी समीक्षा की। एलडीए अधिकारियों ने नगर निगम की कार्रवाई में सहयोग भी किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।