High Court Dismisses Rahul Gandhi Citizenship Controversy Petition Allows Reconsideration राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में दाखिल नई याचिका वापस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsHigh Court Dismisses Rahul Gandhi Citizenship Controversy Petition Allows Reconsideration

राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में दाखिल नई याचिका वापस

Lucknow News - राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में लखनऊ हाईकोर्ट ने याची को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की अनुमति दी। याचिका को वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया गया था। याची ने नए साक्ष्य पेश करते हुए कहा था...

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊWed, 14 May 2025 11:16 PM
share Share
Follow Us on
राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में दाखिल नई याचिका वापस

राहुल गांधी के नागरिकता विवाद मामले में हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने याची को पुनर्विचार याचिका दाखिल करने की अनुमति देते हुए याचिका को वापस लेने के आधार पर खारिज कर दिया है। दरअसल 5 मई को ही इसी विवाद की याची की एक याचिका को न्यायालय ने निस्तारित किया था। नई याचिका दाखिल करते हुए याची ने कुछ नए साक्ष्य दाखिल करने का भी दावा किया था। यह भी मांग की गई थी कि जब तक याचिका पर निर्णय नहीं हो जाता, तब तक राहुल गांधी की विदेश यात्रा पर रोक लगा दी जाए। यह याचिका कर्नाटक के एस विग्नेश शिशिर ने दाखिल की थी।

हालांकि न्यायालय ने कहा कि याची के पास निस्तारित हुई याचिका में पुनर्विचार प्रार्थना पत्र दाखिल करने का विकल्प है। उल्लेखनीय है कि याची ने पहले भी राहुल गांधी की नागरिकता विवाद मामले में एक याचिका दाखिल की थी। उक्त याचिका को न्यायालय ने 5 मई को निस्तारित करते हुए आदेश दिया था कि याची अन्य विधिक वैकल्पिक उपाय अपना सकता है, साथ ही उसने इस विषय पर जो प्रत्यावेदन केंद्र सरकार को दे रखा है, उसका भी सक्षम अधिकारी द्वारा परीक्षण किया जा सकता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।