Diesel Theft Scandal Involves Eight More Roadway Drivers in Lucknow रोडवेज बस से डीजल चोरी में आठ चालकों को नोटिस, Lucknow Hindi News - Hindustan
Hindi NewsUttar-pradesh NewsLucknow NewsDiesel Theft Scandal Involves Eight More Roadway Drivers in Lucknow

रोडवेज बस से डीजल चोरी में आठ चालकों को नोटिस

Lucknow News - -एआरएम ने एक संविदा चालक और डीजल खरीदार को रंगे हाथ पकड़ा था -दोनों के

Newswrap हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 29 April 2025 06:56 PM
share Share
Follow Us on
रोडवेज बस से डीजल चोरी में आठ चालकों को नोटिस

लखनऊ। प्रमुख संवाददाता

रोडवेज की बसों से डीजल चोरी के प्रकरण में आठ और चालकों की संदिग्ध भूमिका सामने आ रही है। इनको रोडवेज प्रबंधन की ओर से नोटिस भेजा गया है। सभी चालक कैसरबाग डिपो के हैं। उधर, डीजली चोरी में रंगे हाथ पकड़े गए आरोपी चालक और डीजल खरीदने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया है।

कैसरबाग डिपो के एआरएम योगेंद्र सेठ ने 26 अप्रैल को नारी निकेतन के पास से रोडवेज की बस से डीजल चोरी कर उसे खरीदते हुए एक व्यक्ति को रंगे हाथ पकड़ा था। उसे यह डीजल संबंधित बस का संविदा चालक बेच रहा था। एआरएम ने बताया कि संविदा चालक शरीफ अहमद और डीजल खरीदार परवेज आलम को पुलिस ने जेल भेज दिया है। चालक और खरीदार के मोबाइल फोन पर कैसरबाग डिपो के आठ और चालकों के फोन नंबर मिले हैं। सभी को नोटिस कर पूछा गया है कि चोरी से डीजल खरीदने वाले के फोन पर आप लोगों के नंबर क्यों हैं, उससे अपना संबंध स्पष्ट करें। एआरएम ने बताया कि अब तक की जांच से पता चल रहा है कि रोडवेज बसों से डीजल चुराने वाले सिंडिकेट में लगभग 40 लोग जुड़े हैं।

मोबाइल ने खोले कई राज

एआरएम ने बताया कि पकड़े गए संविदा चालक और डीजल चोर के मोबाइल फोन की जांच से कई राज सामने आए हैं। संविदा चालक ने अपने साथियों को रोडवेज अफसरों की फोटो भेज रखी है ताकि डीजल चोरी के दौरान उनमें से कोई अफसर आसपास भी दिखें तो सतर्क हो जाएं। वॉट्सएप पर डीजल चोरी को लेकर चर्चाएं होती रहीं हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।