बाइकों की आमने-सामने टक्कर में दो की मौत, दो जख्मी
Lakhimpur-khiri News - लखीमपुर में एक सड़क हादसे में दो बाइकों की टक्कर में दोनों चालकों की मौत हो गई। बाइकों पर बैठी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। पुलिस ने घायलों को अस्पताल भेजा और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। अमन...

कस्ता। लखीमपुर-मैगलगंज रोड पर आमने-सामने दो बाइकों की टक्कर में दोनों के चालकों की मौत हो गई। बाइकों पर बैठी महिलाएं गंभीर रूप से घायल हो गईं। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल व शवों को पोस्टमार्टम हाउस भेजा। लखीमपुर मैगलगंज मार्ग पर शिवाला तिराहा के निकट नीमगांव थाना क्षेत्र में बुधवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। गांव लूकेपारा थाना नीमगांव निवासी अशोक सिंह अपनी पत्नी उमा देवी के साथ अपनी ससुराल मैगलगंज के गांव बाइकुआं में अपने ससुर के दसवां संस्कार से लौट रहे थे। लखीमपुर की तरफ से अपनी मां उर्मिला देवी के साथ महेवागंज कोतवाली सदर के रहने वाले अमन निशाद व अशोक की बाइक में जबरदस्त टक्कर हो गई।
टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों बाइक बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। साथ ही दोनों चालकों 50 वर्षीय अशोक सिंह व अमन निशाद उम्र 25 की मौके पर मौत हो गई। बाइकों पर बैठी दोनों महिलाएं बुरी तरह से घायल हो गई। सूचना पर पहुंचे बेहजम चौकी प्रभारी सिद्धांत पवार व नीमगांव एसएसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह सहित पुलिस बल ने घायलों को एंबुलेंस से बेहजम सीएचसी भेजा। घायलों की गंभीर हालत देखते हुए सीएचसी से डाक्टर ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया, जहां घायलों का इलाज चल रहा है। पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए लखीमपुर भेज दिया है। हादसे में मृतक अशोक सिंह खेती-बाड़ी कर अपने परिवार का भरण-पोषण करते थे। उनका 20 वर्षीय बेटा रोशन सिंह नोएडा में नौकरी करता है और करीब 20 दिन पहले ही माता-पिता से मिलने घर आया था। अमन की मौत से शादी की खुशियां मातम में बदलीं अमन के पिता राकेश कुमार की पहले ही मौत हो चुकी है और अमन ही घर का इकलौता सहारा था। अमन की छोटी बहन छोटी निषाद की शादी 9 मई को नियत थी। शादी के कार्ड देने ननिहाल, मितौली के रतहरी जा रहा था। रीति-रिवाज के अनुसार, शादी का पहला कार्ड ननिहाल भेजा जाता है।अमन अपने पांच भाई-बहनों की जिम्मेदारी उठाए हुए था। अमन की असमय मौत से शादी की खुशियां मातम में बदल गई हैं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।